• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Yashwant Sinha: दिल्ली में जज के आवास के बाहर मिले जले हुए नोट, क्या है सच्चाई?

Yashwant Sinha: दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के आवास के पास जले हुए नोट मिलने का मामला सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है।
featured-img

Yashwant Sinha: दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के आवास के पास जले हुए नोट मिलने का मामला सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 500 रुपये के जले हुए नोट साफ देखे जा सकते हैं। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।

सफाई कर्मचारियों ने क्या बताया?

इस पूरे मामले में सफाई कर्मचारियों के बयान सामने आए हैं। सफाई कर्मचारी इंद्रजीत ने बताया, "हम इस इलाके में सफाई का काम करते हैं। 4-5 दिन पहले जब हम सड़क से कूड़ा इकट्ठा कर रहे थे, तब हमें 500 रुपये के जले हुए नोटों के छोटे-छोटे टुकड़े मिले। उस दिन भी मिले थे और अब भी 1-2 टुकड़े मिले हैं। हमें नहीं पता कि ये नोट कहां से आए और आग कहां लगी। हम तो सिर्फ कूड़ा उठाते हैं।"

वहीं, एक अन्य सफाई कर्मचारी सुरेंद्र ने भी इसी तरह की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हमें 500 रुपये के जले हुए नोट 4-5 दिन पहले मिले थे। आज भी कुछ नोटों के टुकड़े मिले हैं। हम कूड़ा उठाते हैं, बाकी हमें कुछ नहीं पता।"

कैसे सामने आया पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के सरकारी आवास में आग लग गई थी। घटना के वक्त जज घर पर मौजूद नहीं थे। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। इसी दौरान यह दावा किया गया कि जज के घर से बड़ी मात्रा में जले हुए नोट बरामद हुए हैं। हालांकि, ये नोट पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। मामला गंभीर होते हुए जल्द ही उच्चाधिकारियों तक पहुंचा और फिर इसकी गूंज सुप्रीम कोर्ट तक सुनाई दी।

दिल्ली फायर सर्विस ने किया कैश मिलने से इनकार

इस मामले में दिल्ली फायर सर्विस के चीफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के दौरान किसी भी तरह की नकदी बरामद नहीं हुई है। दिल्ली फायर सर्विस प्रमुख के मुताबिक, 14 मार्च की रात 11 बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी। तुरंत फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जो 11 बजकर 43 मिनट पर पहुंच गई थीं। फायर चीफ ने स्पष्ट किया कि आग बुझाने के दौरान हमारे दमकल कर्मियों को किसी भी तरह की नकदी नहीं मिली थी।

क्या है अब तक की स्थिति?

फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है और जांच की मांग उठ रही है। इस पूरे मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि जले हुए नोट कहां से आए और कितनी मात्रा में थे। जज के आवास में आग लगने के पीछे की असल वजह और जले हुए नोटों का रहस्य फिलहाल जांच का विषय बना हुआ है। आगे की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट और जांच एजेंसियों पर निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें: SRH vs RR Live Score, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के 200 रन पूरे, हेटमायर-शुभम ने बरसाए चौके-छक्के

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज