बीमार पपी को मां जैसा प्यार दे रही महिला, वीडियो देख आंसू नहीं रोक पाएंगे आप!
कहते हैं कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त होता है, और ये बात एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने साबित कर दी। इस दिल छूने वाले वीडियो में एक महिला बीमार कुत्ते के बच्चे को ऐसे प्यार दे रही है, जैसे वो उसकी मां हो। ये नजारा देखकर आपका दिल भी पिघल जाएगा।
मां जैसा प्यार, पपी की हालत देख रो पड़ेंगे
वीडियो में साफ दिखता है कि एक छोटा सा काला पपी तकलीफ में है। उसका पेट सूजा हुआ है और वो दर्द से परेशान लग रहा है। लेकिन जिस तरह महिला उसे गोद में लेकर प्यार से सहला रही है, वो देखकर लगता है कि मां अपने बच्चे को दुलार रही हो। इतना ही नहीं, पपी भी महिला को प्यार से चूम रहा है, जैसे उसे समझ आ गया हो कि ये उसका ख्याल रखने वाली है। इस वीडियो को अब तक 5.1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
जानवरों के लिए जुनून
इस वीडियो को @ammachellam kalaiselvi ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये महिला आवारा कुत्तों को बचाने, उन्हें खाना खिलाने और उनकी देखभाल करने का काम करती है। उनके अकाउंट पर 400 से ज्यादा पोस्ट हैं, जो उनके जानवरों के प्रति प्यार को बयां करते हैं। बीमार कुत्तों का इलाज करवाने से लेकर उनकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखना, ये उनका पैशन है।
लोगों का दिल जीता
महिला के इस नेक काम को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट्स में उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जानवरों के लिए इतना प्यार देखकर दिल खुश हो गया।” किसी ने कहा, “काश हर इंसान में इतनी हमदर्दी हो।” एक और यूजर ने लिखा, “ये प्यार सच्चा है, इसे किसी की नजर न लगे।”
ये भी पढ़ें:भूकंप ने हिलाया चिड़ियाघर, हाथियों ने बच्चों को यूं बचाया!