• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Wife Torture Husband: पति ने पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, पति की वाइपर से पिटाई, नीले ड्रम में भरने की धमकी!

Wife Torture Husband: यूपी के गोंडा जिले में एक पत्नी ने मेरठ हत्याकांड को दुहराने की धमकी दी है। पत्नी ने अपने पति से कहा कि ज्यादा बोलोगे तो काटकर ड्रम में भरवा दूंगी।
featured-img

Wife Torture Husband: यूपी के गोंडा जिले में एक पत्नी ने मेरठ हत्याकांड को दुहराने की धमकी दी है। पत्नी ने अपने पति से कहा कि ज्यादा बोलोगे तो काटकर ड्रम में भरवा दूंगी। इसके बाद तो पति की हालत पतली हो गई। पीड़ित की पत्नी किसी दूसरे शख्स के प्यार में पागल हुई जा रही है। पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को शिकायत में उसकी पत्नी माया मौर्या और उसके प्रेमी नीरज मौर्या पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया।

पत्नी ने दी पति को ड्रम वाली धमकी

धर्मेंद्र ने बताया कि उसने बस्ती जिले की माया से साल 2016 में लव मैरिज की थी। फिर उसने माया के नाम से साल 2022 में जमीन खरीदी और घर बनाने का ठेका माया के रिलेटिव नीरज मौर्या को दिया। इस दौरान माया और नीरज के बीच बढ़िया दोस्ती हो गई। नीरज पहले से विवाहित था और उसकी पत्नी की कोरोना काल में मौत हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए।

पत्नी को आपत्तिजनक कंडीशन में देखा

धर्मेंद्र ने कहा कि सात जुलाई 2024 को उसने माया और नीरज को आपत्तिजनक कंडीशन में देख लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर धर्मेंद्र की पिटाई कर दी और फिर माया ने धर्मेंद्र को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार माया अगस्त महीने में नीरज के साथ घर लौटी और ताला तोड़कर घर में घुस गई। घर में रखा गोल्ड और कैश लेकर वह फरार हो गई। पीड़ित ने सितंबर में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जूनियर इंजीनियर है धर्मेंद्र

गोंडा जल निगम विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसकी जमकर पिटाई की। उसे वाइपर से पीटा गया। इसका प्रमाण सीसीटीव कैमरे में मौजूद है। धर्मेंद्र के साथ ही माया की खुद की मां ने भी बेटी पर आरोप लगाए कि वो मनमौजी है। मेरा दामाद निर्दोष है, मेरी लड़की ही गलत है। वहीं, धर्मेंद्र की मां ने कहा कि उसकी बहू उसे परेशान करती है। उसके गलत संबंध हैं। मुझे और बेटे को नीले ड्रम में भर देने की धमकी देती है। बता दें कि पत्नी और पति के बीच कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है।

यह भी पढ़ें:

"मुस्लिम बहुसंख्यक होते तो भारत सेक्युलर न होता" - कौन हैं केके मोहम्मद, जिनका बयान बना चर्चा का केंद्र?

Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर इस मुस्लिम धर्मगुरु ने PM मोदी को पत्र में ऐसा क्या लिख दिया? बिलबिला उठे अन्य मौलाना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज