पत्नी ने वाइपर से की पति की कुटाई, कहा- "तेरा हाल भी सौरभ जैसा कर दूंगी" , Video वायरल
मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से पतियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। घरों में रखे नीले ड्रम को ठिकाने लगाया जा रहा है, सीमेंट के कट्टे बाहर फेंके जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद "नीला ड्रम" चर्चा का केंद्र बना हुआ है। सोशल मीडिया पर अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इस डर को और बढ़ा दिया है।
पत्नी का गुस्सा, पति की कुटाई!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पत्नी अपने पति को वाइपर से कूट रही है। वीडियो यूपी के गोंडा जिले का बताया जा रहा है। यह किसी सीसीटीवी फुटेज का हिस्सा है, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स अपने घर के बाहर चुपचाप खड़ा है। तभी उसकी पत्नी घर के अंदर से वाइपर लेकर आती है और ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर देती है। जब तक पति कुछ समझ पाता, तब तक वह दो बार वाइपर की मार झेल चुका होता है।
"तेरा हाल भी सौरभ जैसा कर दूंगी" - पत्नी की धमकी!
पीड़ित पति का नाम धर्मेंद्र बताया जा रहा है। उसकी मानें तो पत्नी ने उसे पहले घर के अंदर धमकाया था। धमकी में उसने नीला ड्रम और सीमेंट का जिक्र किया और फिर घर के बाहर आकर उसकी पिटाई कर दी। धर्मेंद्र का कहना है कि वह पत्नी के गुस्से का कारण समझ नहीं पा रहा है, लेकिन उसे धमकी मिल चुकी थी कि "अगर ज्यादा चूं-चपड़ की, तो तेरा हाल भी सौरभ जैसा कर दूंगी!"
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
यह वीडियो @gharkekalesh नाम के X (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा – "बचा लो प्रभु, पतियों को नहीं तो जीवन चक्र संकट में पड़ जाएगा और कोई मर्द शादी नहीं करेगा!"
दूसरे यूजर ने लिखा – "भाई, नीले ड्रम ने इनको नया हथियार दे दिया और मर्द समाज को बेबस कर दिया है!" तीसरे ने कहा – "अब तो लड़की नाम से ही डर लगने लगा है!" एक और यूजर ने लिखा – "शादी-वदी छोड़ो, अब देवी के चरण स्पर्श करो अगर जीना चाहते हो!"
ये भी पढ़ें:नेपाल में फिर गूंजा 'राजा आओ, देश बचाओ' का नारा, जानिए राजशाही की मांग क्यों कर रहे प्रदर्शनकारी?