Clay pots in Summer: अगर घड़े का सालों से कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! इन बीमारियों का हो सकता है खतरा
गर्मियों के मौसम में लोग पानी को ठंडा रखने के लिए मिट्टी के घड़े या मटके का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, घड़े का पानी हेल्थ के लिए भी अच्छा माना जाता है, साथ ही यह ठंडा भी रहता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पुराना मटका फायदेमंद होने के बजाय नुकसानदायक भी हो सकता है। जी हां, कई सालों से यूज किया जा रहा मटका सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए बताते हैं।
बैक्टीरिया का खतरा
मटका मिट्टी से बना होता है, जिसमें छिद्र होते हैं। यही वजह है कि घड़े के अंदर नमी बनी रहती है और पानी ठंडा रहता है। हालांकि, ये छिद्र बैक्टीरिया के पनपने का कारण भी बन सकते हैं, जिन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पुराना मटका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
पानी की महक और टेस्ट में बदलाव
पुराने मटके का लंबे समय तक जब इस्तेमाल किया जाता है, तो उसकी पुरानी खुशबू खत्म होने लगती है और कुछ अजीब सी गंध आने लगती है। इससे मटके के अंदर रखे पानी का टेस्ट भी बदलने लगता है। ऐसे में इस तरह के पुराने घड़े का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।
सफाई में भी होती है दिक्कत
इतना ही नहीं, पुराने घड़े में फंगस लगने लगती है, जिसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा, पानी में जमा गंदगी भी घड़े की सतह पर जमने लगती है। ऐसे में अगर घड़ा ठीक से साफ न हो, तो इसके पानी का सेवन सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।
ऐसे में अगर आपको घड़े के पानी के स्वाद में बदलाव, फंगस और गंदगी जमा हुई दिख रही है, तो घड़े को बदल लेना बेहतर होता है।
ये भी पढ़ें:
.