शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा था 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? खुद बताई थी वजह
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पॉपुलर टीवी शो है, जो पिछले 14 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। टीवी शो का एक-एक किरदार यूनिक है और हर एक कलाकार फैंस के दिलों में अहम जगह रखता है। ऐसे ही एक कलाकार हैं शैलेश लोढ़ा, जिन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाया था। हालांकि, उन्होंने अचानक शो को छोड़ दिया था, जो फैंस के लिए दिल तोड़ देने जैसा था। एक इंटरव्यू में शैलेश ने शो छोड़ने की वजह भी बताई थी।
शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा
'द लल्लनटॉप' को दिए एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ने बताया था कि उन्होंने अचानक शो को क्यों छोड़ दिया था। साथ ही उन्होंने शो के प्रोड्यूसर्स असित मोदी पर अपमान करने का आरोप भी लगाया था। शैलेश ने कहा था, ''सब टीवी पर एक शो आया था 'गुड नाइट इंडिया', जिसमें उन्होंने मुझे बतौर गेस्ट बुलाया था। अब मैं गया तो प्रोड्यूसर (असित मोदी) का फोन आया, 'आप कैसे गए वहां' और उन्होंने बहुत ही असभ्य भाषा में बात की। जो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई। एक बार और हमारी भिड़ंत हो चुकी थी सेट पर। जब उन्होंने कहा था यहां सब काम करने वाले मेरे नौकर हैं।''
उन्होंने आगे बताया था, ''तो मैंने कहा भाई मुझसे नहीं होगा। 17 फरवरी 2022 को मैंने मेल कर दिया, लेकिन मैं जाता रहा सेट पर। सेट पर मैं इसलिए जाता रहा कि पैसा मिल जाएगा। लेकिन हुआ ये कि उन्होंने नवंबर महीने का पैसा रोक लिया। फिर मैंने एक और मेल किया 5 अप्रैल को कि अगर आप इसे रिलीज नहीं करते हैं, तो मैं कल से नहीं आऊंगा। फिर मैंने 6 अप्रैल से जाना छोड़ दिया।''
शैलेश ने आगे बताया था कि पेमेंट देने के लिए एक शर्त रखी थी कि अगर वहां से काम छोड़ रहा हूं, तो यह लिखकर दूं। इसके बाद उन्हें कुछ भी बोलने से पहले प्रोड्यूसर्स को बताना जरूरी था। उन्होंने कहा था, ''मुझे कहा गया था कि मैं उन्हें लिखकर देता कि मैं काम छोड़ रहा हूं, लिखकर दूं मैं सोशल मीडिया पर भी जाऊंगा तो आपसे पूछकर जाऊंगा। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा। मैंने कहा मैं ये दस्तखत नहीं करूंगा, इसलिए मैं एनसीएलटी में गया। कोर्ट ने कहा कि आप सेटलमेंट करके पैसा दीजिए। उन्होंने कोर्ट में पैसा दे दिया और मैंने उनके किसी एग्रीमेंट पर साइन नहीं किया।''
बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने 2022 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें: