नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कौन हैं ग्लैमरस साध्वी हर्षा रिछारिया? जानिए कुंभ मेले में वायरल हुई साध्वी की अनटोल्ड स्टोरी

महाकुंभ मेले में साध्वी हर्षा रिछारिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साध्वी हर्षा कौन है।
10:03 AM Jan 14, 2025 IST | Girijansh Gopalan
जानिए कौन हैं साध्वी हर्षा।

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो चुकी है। महाकुंभ में स्नान के लिए दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बीच महाकुंभ से सोशल मीडिया पर एक फोटो सबसे अधिक वायरल हो रही है। आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। दरअसल महाकुंभ की सबसे वायरल तस्‍वीरों में एक खूबसूरत साध्‍वी की फोटो है। आज हम आपको बताएंगे कि ये वायरल गर्ल कौन है और इन्होंने भगवा चोला कब ओढ़ा है।

कौन हैं वायरल गर्ल साध्वी

महाकुंभ 2025 से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली सबसे सुंदर साध्वी हैं। साध्वी का पूरा नाम हर्षा रिछारिया है। जानकारी के मुताबिक हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली हैं। लेकिन फिलहाल वह उत्तराखंड में रह रही हैं। बता दें कि हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, इंस्टाग्राम पर हर्षा रिछारिया के लाखों के फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा हर्षा ने अपना यूट्यूब चैनल 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से बनाया था।

हर्षा कब बनी साध्‍वी?

अब सवाल ये है कि हर्षा रिछारिया साध्वी कब बनी हैं। बता दें कि हर्षा रिछारिया आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्य हैं, वह 2 साल पहले ही साध्वी बनी हैं। इसके अलावा हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर भी हैं। सोशल मीडिया अकाउंट पर उनका नाम एंकर हर्षा रिछारिया नाम से है, हर्षा साध्वी बनने से पहले एक मॉडल और सेलिब्रिटी एंकर भी रह चुकी हैं। एंकर-मॉडल के अलावा हर्षा पहले मेकअप आर्टिस्ट एवं योगा प्रशिक्षक भी रह चुकी हैं।

हर्षा ने बताया कि वो “क्यों बनी साध्वी”

साध्‍वी बनने के पीछे हर्षा रिछारिया ने बताया कि दरअसल 'सुकून' की वजह से उन्होंने साध्वी बनना तय किया है। उन्होंने उम्र कितनी है सवाल पर कहा कि उनकी उम्र 30 साल है और वो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर यहां पहुंची हैं। सोशल मीडया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से आई हैं और आचार्य महामण्डलेश्वर जी की शिष्य हैं। जिसके बाद जब सवाल किया जाता है कि आप इतनी सुंदर हैं तो आपका मन कभी नहीं किया कि साध्वी जीवन छोड़कर... सवाल के जवाब में साध्वी हर्षा ने कहा कि उन्हें जो करना था, वो सब कुछ करके वह साध्वी बनी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं साध्वी

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में दुनियाभर के लोग पहुंचे हैं। रूस, ब्राचील समेत 20 से अधिक देशों के लोग अपने दिन महाकुंभ में पहुंचे थे। इस सभी विदेशी भक्तों के साथ बाबाओं की फोटो सोशल मीडिया पर सबसे अधिक वायरल हो रही है। लेकिन इन फोटोज के बीच सबसे अधिक वायरल फोटो साध्वी हर्षा रिछारिया की हुई है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, जर्मनी-ब्राजील समेत कई देशों से आए भक्त

Tags :
20 देशों से अधिक लोग पहुंचे कुंभdisciple of Acharya Mahamandaleshwar Swami Kailashanandagiri Ji Maharajknow the untold story of the Sadhvi who went viral in the Kumbh MelaMahakumbh 2025 begins in Prayagrajpeople from all over the world reached to take bath in Mahakumbhpeople from more than 20 countries reached Kumbhphoto of beautiful Sadhvi goes viralSteve Jobs' wifewearing saffron robesWho is the glamorous Sadhvi Harsha Richariawho is the viral girl Sadhviकौन हैं ग्लैमरस साध्वी हर्षा रिछारियाकौन हैं वायरल गर्ल साध्वीखूबसूरत साध्‍वी की फोटो वायरलजानिए कुंभ मेले में वायरल हुई साध्वी की अनटोल्ड स्टोरीप्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरूआतभगवा चोला ओढ़ामहाकुंभ में स्नान के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचेस्टीव जॉब्स की पत्नी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article