कौन है पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद
जम्मू-कश्मीर की वादियों में खून की बारिश बरसाने वाला, वो चेहरा जिसने पहलगाम में 16 निर्दोष लोगों की जान ली — उसका नाम है सैफुल्लाह खालिद, जिसे आतंकी दुनिया में सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है। ये शख्स सिर्फ एक आतंकी नहीं, बल्कि पाकिस्तान की सेना और ISI का खास मोहरा है — और अब इसका टारगेट है पूरा कश्मीर।
लश्कर की नई पहचान TRF से जुड़ा है आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह
TRF (The Resistance Front) की आड़ में काम करने वाला सैफुल्लाह दरअसल लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है। भारत सरकार ने इसे लश्कर का ही मुखौटा संगठन करार दिया है, जिसे 2019 में धारा 370 हटने के बाद बनाया गया था ताकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की भूमिका छिपाई जा सके। अब तक के इनपुट्स बताते हैं कि पाकिस्तानी सेना, ISI और TRF की तिकड़ी ने मिलकर घाटी में एक नए आतंक की पटकथा लिखनी शुरू कर दी है — और इसकी पूरी तैयारी सैफुल्लाह खुद संभाल रहा है।
पाक सेना का मेहमान है भारत का दुश्मन
आश्चर्यजनक बात यह है कि सैफुल्लाह न सिर्फ पाक सेना के अफसरों से खुल्लम-खुल्ला मिलता है, बल्कि उसे फूलों की बारिश के साथ सम्मानित भी किया जाता है! एक सभा में पाकिस्तानी कर्नल जाहिद ज़रीन खुद सैफुल्लाह पर पुष्पवर्षा करते दिखे, जहां उसने सैनिकों को भारत के खिलाफ जिहाद के लिए भड़काया। उसका कहना था — "जितना कत्ल करेंगे, उतना ही शवाब मिलेगा।" यही जहरीली सोच उसने खैबर पख्तूनख्वा की एक जनसभा में भी दोहराई, जहां उसने खुलेआम कश्मीर को एक साल में "आज़ाद" करने का ऐलान किया।
आतंकी कैंप्स से सीमा पार भेजे गए प्रशिक्षित आतंकी
एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, एबटाबाद के जंगलों में सैकड़ों पाकिस्तानी युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग दी गई — और इस पूरे प्रोग्राम का सुपरविजन कर रहा था यही सैफुल्लाह। इसमें चुने गए युवाओं को भारत में टारगेट किलिंग और घुसपैठ के लिए तैयार किया गया। इनमें से कई आतंकी अब घाटी में सक्रिय हैं और TRF के ‘हिट स्क्वॉड’ और ‘फाल्कन स्क्वॉड’ जैसे मॉड्यूल्स में शामिल हैं, जिन्हें खासतौर पर जंगलों और पहाड़ी इलाकों में छिपकर हमले करने के लिए ट्रेंड किया गया है। हमले के बाद भारत ने देश में छिपे आतंकियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
क्यों है सैफुल्लाह भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा?
अब तक लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जाता था लेकिन सैफुल्लाह अब भारत का नया दुश्मन बन कर सामने आया है। सबसे बड़ी बात, वह अकेला नहीं है बल्कि उसे पाकिस्तान सरकार और सेना की खुली शह मिल रही है। साथ ही वह पाक आतंकी संगठन लश्कर से सीधा कनेक्शन रखता है। वह लगातार भड़काऊ भाषण और उकसावे की रणनीति पर काम करते हुए TRF जैसे मॉड्यूल्स से सीमा पार हमलों की प्लानिंग कर रहा है।
यह भी पढ़ें:
.