नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कौन हैं कालीदास कोलंबकर? महाराष्ट्र विधानसभा के होंगे नए प्रोटेम स्पीकर

महाराष्ट्र विधानसभा के नए प्रोटेम स्पीकर विधायक कालिदास कोलंबकर होंगे। आज राजभवन में वो शपथ ग्रहण करेंगे। जानिए कौन हैं कालिदास कोलंबकर।
12:17 PM Dec 06, 2024 IST | Girijansh Gopalan
महाराष्ट्र विधानसभा के नए प्रोटेम स्पीकर

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की तरफ से देवेंद्र फडणवीस की नई सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर का नाम भी तय हो गया है। बता दें कि बीजेपी नेता और विधायक कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। कालिदास कोलंबर आज यानी शुक्रवार 6 दिसंबर को शपथ लेने के लिए राजभवन जाएंगे। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार का पहला विधानसभा सत्र प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर की अध्यक्षता में होगा।

विधायकों का शपथ ग्रहण

बता दें कि प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद कालिदास कोलंबकर 288 नव-निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण कराएंगे। जिसके बाद 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी कराएंगे। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीते गुरुवार प्रेस वार्ता में बताया था कि पहले शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा। इतना ही नहीं नए मंत्री शपथ ले लेंगे, उन्हें विभाग भी बांट दिए जाएंगे। हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष का पद होगा या नहीं, यह स्पीकर तय करेंगे।

कौन हैं कालिदास कोलंबर

महाराष्ट्र में प्रोटेम स्पीकर के रूप में कालीदास कोलंबकर को चुना गया है। कालीदास कोलंबकर भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं और ये कुल 9 बार विधायक रह चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र के राजभवन में पहुंचकर वो प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ लेंगे। कालीदास ने वडाला सीट पर ही पहली बार 1990 में चुनावी जीत हासिल की थी। उस समय कालीदास शिवसेना से जुड़े हुए थे। कालीदास राजनीतिक करियर में तीन बड़ी पार्टियों के साथ काम किया है, इसमें अविभाजित शिवसेना, कांग्रेस और अब भाजपा शामिल है।

शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल

कालीदास को बाल साहेब ठाकरे के काफी करीबी नेताओं में से एक माना जाता था। लेकिन इन्होंने 2005 में शिवसेना को छोड़ दिया था। इनके साथ ही नारायण राणे भी इस पार्टी से अलग हो गए थे। शिवसेना छोड़ने के बाद कालिदास कोलंबकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। फिर वो लंबे समय तक कांग्रेस के साथ काम करने के बाद उन्होंने 2019 में उसे छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 31,000 से अधिक वोटों से हराकर अपनी सीट पर दबदबा कायम रखने में कामयाब रहे हैं।

महाराष्ट्र सरकार का गठन

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन के लिए शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ है। जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसी के साथ अजित पवार 6 बार उप मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता बन गए हैं। उन्होंने कांग्रेस, महाविकास अघाड़ी और फिर महायुति की सरकार में डिप्टी सीएम का पद संभाला है।

 

Tags :
'Mahayuti' alliance in MaharashtraAjit Pawar becomes Deputy CMDevendra Fadnavis becomes CMKalidas Kolambar made Protem SpeakerMLA Kalidas Kolambarnew government of Devendra Fadnavisnew Protem Speaker of Maharashtra Assemblyoath taking at Raj BhavanShinde becomes Deputy CMअजित पवार बने उपमुख्यमंत्रीकालिदास कोलंबकर को बनाया प्रोटेम स्पीकरदेवेंद्र फडणवीस की नई सरकारदेवेंद्र फडणवीस बने सीएममहाराष्ट्र में 'महायुति' गठबंधनमहाराष्ट्र विधानसभा के नए प्रोटेम स्पीकरराजभवन में शपथ ग्रहणविधायक कालिदास कोलंबकरशिंदे बने उपमुख्यमंत्री

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article