नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कौन हैं संभल के CO अनुज चौधरी? जो होली–जुम्मे पर तगड़ा बयान देकर हुए वायरल

संभल के CO अनुज चौधरी का होली-जुमा पर दिया बयान वायरल हुआ। जानिए उनकी पहचान, बयान की वजह और CM योगी की प्रतिक्रिया।
02:19 PM Mar 10, 2025 IST | Rohit Agrawal

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सर्कल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं। उनका होली और जुमा को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके बयान की बहादुरी का ज़िक्र खुद CM योगी सदन से कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि अनुज चौधरी कौन हैं और क्यों उनका बयान चर्चा का विषय बना हुआ है?क्या कहा था अनुज चौधरी ने?

क्या कहा था अनुज चौधरी ने?

अनुज चौधरी ने कहा था, "होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को होली के रंगों से दिक्कत है, तो उन्हें उस दिन घर पर ही रहना चाहिए। जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें अपनी सोच बड़ी रखनी चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं।

CM योगी ने उनके इस बयान को कैसे सराहा?

CM योगी आदित्यनाथ ने अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि "मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने कहा कि दो बजे तक होली खेलने दो, उसके बाद नमाज पढ़ना। बहुत सारे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इसकी अपील की थी।" योगी ने यह भी कहा कि अनुज चौधरी एक पहलवान हैं और उनकी बात सीधी और स्पष्ट होती है।

कौन हैं अनुज चौधरी?

अनुज चौधरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। वह 2012 से DSP हैं और स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस में भर्ती हुए थे। अनुज एक पेशेवर पहलवान हैं और उन्होंने कुश्ती में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल और एशियन चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं। उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अक्सर चर्चा में रहते हैं अनुज

अनुज चौधरी अक्सर अपने बयानों और कार्यशैली के कारण चर्चा में रहते हैं। पिछले साल संभल हिंसा के दौरान उन्होंने कहा था, "पढ़े-लिखे आदमी को इस तरह के जाहिल मार देंगे। हम पुलिस में मरने के लिए भर्ती नहीं हुए हैं।" इससे पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को रोककर भी सुर्खियां बटोरी थीं।

यह भी पढ़ें:

‘BJP के ‘जय श्री राम’ के जवाब में ‘जय शिवाजी और जय भवानी’ – क्या है उद्धव ठाकरे का नया पॉलिटिकल स्टंट?

योगी की पुलिस का एक और एनकाउंटर...सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या का मास्टरमाइंड मथुरा में ढेर!

Tags :
Anuj ChaudharyHoli Jumma ControversySambhal PoliceUP Police NewsViral NewsYogi Adityanath statement

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article