नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

दिल्ली में स्कूल खुलेंगे या नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने CAQM पर छोड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप-4 की पाबंदियों को जारी रखने का आदेश दिया है, स्कूल खोलने का फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) पर छोड़ा है।
04:21 PM Nov 25, 2024 IST | Girijansh Gopalan
दिल्ली प्रदूषण

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण अभी कम नहीं हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई है। इस दौरान सप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाके में ग्रैप-4 की पाबंदियां फिलहाल जारी रहेंगी। वहीं स्कूल खोले जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जिम्मेदारी वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को सौंपी है। बता दें कि दिल्ली में अभी एक्यूआई 600 पर है।

क्या दिल्ली एनसीआर में खुलेंगे स्कूल?

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्कूल खोले जाने की जिम्मेदारी वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को सौंपी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्कूलों को फिलहाल खोलना है या नहीं इस मामले पर अब CAQM आगे तय करेगा। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में स्कूल फिर से खुल सकते हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने CAQM को फिजिकल क्लास फिर से शुरू करने पर विचार करने की इजाजत दी है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने मिड डे मील और ऑनलाइन शिक्षा तक पहुंच की कमी की तरफ ध्यान दिलाया है।

दिल्ली में ट्रकों का एंट्री बैन

सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने पिछली सुनवाई में दिल्ली के 113 एंट्री प्वाइंट पर पुलिस को चौकी बनाने का निर्देश दिया था। वहीं ट्रक जैसे भारी वाहनों के 13 एंट्री प्वाइंट पर CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग और उसके ब्योरा मांगा था। इस पर आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की तरफ से तय कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि कई पॉइंट्स पर बैरिकेट्स तक नहीं थे और कई पॉइंट्स पर स्टॉफ भी नहीं दिखे हैं। वहीं वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने कोर्ट से कहा कि दिल्ली में अभी AQI 600 पर है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कमिश्नर रिपोर्ट दिखाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट देखे बिना हम कह सकते हैं कि अभी भी कोई जांच बिंदु नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम जानना चाहते थे कि क्या ऐसे चेक पोस्ट हैं। जो ऐसे ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाते हैं?

व्यवस्था की खुली पोल

सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल पर कोर्ट कमिश्नर ने बताया कि एंट्री प्वाइंट पर दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग से कोई कर्मी नहीं था। उन्होंने कहा कि वहां चेकिंग हो रही थी, लेकिन यह कितना प्रभावी था यह देखना होगा। उन्होंने कहा कि हमने सभी 83 चेक पॉइंट देखे। वहां ट्रकों को रोकने के लिए पुलिसवाले बीच सड़क पर कूद रहे थे। पुलिसकर्मियों की भी जान खतरें में हैं, क्योंकि वहां कोई बैरिकेडिंग नहीं है।

Tags :
CAQMCAQM क्या हैdelhi air pollutionDelhi NCR newsDelhi NCR schools closed due to pollutionDelhi schoolsDelhi schools newsEducatorsEnvironmentalistsGRAPGRAP and Delhi schoolsGRAP क्या हैImpact of pollution on Delhi schoolsLatest update on Delhi school reopeningParentspollution in delhiSchool closurestudentsSupreme Court of Indiaअभिभावकछात्रदिल्ली एनसीआर स्कूलदिल्ली एयर पॉल्यूशनदिल्ली में स्कूल कब खुलेंगेदिल्ली में स्कूल खुलने की तारीखदिल्ली सरकारदिल्ली स्कूलदिल्ली स्कूल न्यूज़प्रदूषणप्रदूषण के कारण स्कूल बंदवायु गुणवत्तावायु गुणवत्ता सूचकांकशिक्षासुप्रीम कोर्टसुप्रीम कोर्ट का फैसला स्कूलों परस्कूल खुलेंगे या नहीं

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article