बनारस में कब होगी मसान होली, जानें कैसे शुरू हुई यह परंपरा
देशभर में होली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. लेकिन रंगों से अलग बनारस में मसान की होली दुनियाभर में फेमस है. क्या आप जानते हैं कि यहां मसान से होली क्यों खेली जाती है.
03:54 AM Mar 01, 2025 IST
|
Girijansh Gopalan
देशभर में होली की तैयारियां शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में तो दूर-दराज से लोग होली खेलने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बनारस में मसान से होली क्यों खेली जाती है ? बता दें कि पौराणिक कथा के मुताबिक महादेव ने रंगभरी एकादशी के दिन मां पार्वती का गौना कराकर उन्हें काशी लाया था। उस समय उन्होंने सभी के साथ गुलाल से होली खेली थी। लेकिन भूत, प्रेत, जीव और जंतु इस पर्व को नहीं मना सके। इसके बाद, उन्होंने रंगभरी एकादशी के अगले दिन मसान की होली खेली।
Next Article