नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Whatsapp Ban India: व्हाट्सएप का बड़ा एक्शन, भारत में 97 लाख अकाउंट्स बैन, जानें वजह

Whatsapp Ban India: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने भारत में 2025 में 9.7 मिलियन (97 लाख) अकाउंट्स को बैन कर दिया है।
12:41 PM Apr 02, 2025 IST | Ritu Shaw

Whatsapp Ban India: भारत में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने फरवरी 2025 में 9.7 मिलियन (97 लाख) अकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने यह जानकारी 1 अप्रैल 2025 को जारी अपनी सेफ्टी रिपोर्ट में दी। रिपोर्ट के अनुसार, इन अकाउंट्स को व्हाट्सएप के नियमों के उल्लंघन के चलते बंद किया गया है।

क्यों किए गए इतने अकाउंट्स बैन?

व्हाट्सएप की सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, 1.4 मिलियन से अधिक ऐसे अकाउंट्स को बैन किया गया है, जिनकी शिकायत किसी यूजर ने दर्ज नहीं कराई थी। व्हाट्सएप के भारत में 500 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं, और कंपनी का कहना है कि एडवांस मॉडरेशन टूल्स और AI-ड्रिवन टेक्नोलॉजी की मदद से यह कदम उठाया गया है।

AI टेक्नोलॉजी का रोल

व्हाट्सएप के प्रवक्ता के अनुसार, कंपनी कई वर्षों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम पर काम कर रही है। डाटा साइंटिस्ट्स और एक्सपर्ट्स की मदद से प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह एक्शन उन गतिविधियों को रोकने के लिए लिया गया है, जो यूजर्स की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती थीं।

आईटी रूल्स 2021 के तहत कार्रवाई

व्हाट्सएप ने स्पष्ट किया कि आईटी रूल्स 2021 के तहत ज्यादातर उन्हीं अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है, जिनकी रिपोर्ट यूजर्स द्वारा दर्ज कराई गई थी। कंपनी के ऑटोमेटेड डिटेक्शन सिस्टम के जरिए संदिग्ध गतिविधियों की पहचान की जाती है, जिससे अनियमितताओं पर तुरंत एक्शन लिया जा सकता है।

किन कारणों से बैन हुए अकाउंट्स?

व्हाट्सएप को यूजर्स की ओर से मिली शिकायतों में ज्यादातर मामले स्पैमिंग और थर्ड-पार्टी एप्स से जुड़े थे। कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की थी कि उन्हें बिना अनुमति के अलग-अलग ग्रुप्स में जोड़ दिया जाता है। इन सभी शिकायतों की गहन जांच के बाद, कंपनी ने गलत गतिविधियों में शामिल अकाउंट्स को बैन कर दिया।

व्हाट्सएप का संदेश

व्हाट्सएप ने कहा है कि वह यूजर्स को सुरक्षित अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी आने वाले समय में और भी सख्त कदम उठा सकती है, ताकि प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें: ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला! अमेरिका में हेल्थ डिपार्टमेंट में बड़ी छंटनी, 10000 कर्मचारियों की गई नौकरी

Tags :
social mediasocial media platformWhatsAppWhatsApp Account BanWhatsApp Account Ban In IndiaWhatsapp Ban IndiaWhatsApp PolicyWhatsApp SafetyWhatsApp safety issueWhatsApp safety policyव्हाट्सएपव्हाट्सएप नीतिसोशल मीडिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article