नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत सरकार ने फ़ोन टैपिंग को लेकर लागू किये नए नियम, क्या हुए है बदलाव?

भारत सरकार ने फोन टैपिंग के लिए नए नियम जारी किए हैं। पुलिस को आपातकालीन स्थितियों में फोन टैप करने का अधिकार मिलेगा, लेकिन आदेश की पुष्टि सात दिनों में करनी होगी।
12:48 PM Dec 08, 2024 IST | Vyom Tiwari
फ़ोन टैपिंग के नियम

भारत सरकार ने फ़ोन टैपिंग या फ़ोन इंटरसेप्शन को लेकर नए नियम जारी कर दिए है। इन नियमों के बारे आपका जानना जरुरी है, समझते है क्या कहते है नए नियम।

नए नियम के तहत अब देश के सभी राज्यों में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और उनसे उच्च रैंक के अधिकारियों को आपातकालीन हालात में फोन टैप करने का अधिकार मिलेगा।  इस नए नियम के तहत इन्हें सरकार की तरफ से ये अधिकार दिए गए हैं।  दूरसंचार विभाग के द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

सात दिनों के अंदर करनी होगी आदेश की पुष्टि 

अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि अगर अधिकारी आपातकालीन मामलों में कोई आदेश जारी करते हैं, तो उन आदेशों की पुष्टि अगले सात दिनों के भीतर होनी चाहिए। अगर अधिकारी आदेश की पुष्टि नहीं करते हैं, तो इंटरसेप्ट किए गए संदेशों का इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकेगा।

नए नियम के तहत, बिना पुष्टि की मंजूरी के मैसेजेस का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा, इंटरसेप्शन के दौरान जो भी मैसेजेस की कॉपी होगी, उसे दो दिन के अंदर डिलीट या खत्म करना होगा।

अधिकारी नहीं मौजूद तो कौन देगा आदेश ?

नियमो के मुताबिक अगर क्षेत्र से सम्बंधित ज़िम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं है या वे इस स्तिथि में नहीं है जहां से वह आदेश जारी कर सके, उस केस में इंटरसेप्शन आदेश केंद्रीय स्तर की एजेंसियों के अधिकारियों की ओर से भी जारी किया जा सकता है।

अगर वह भी मौजूद नहीं है या अनुपस्थित है तो एजेंसी के प्रमुख या दूसरे स्तर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी इंटरसेप्शन का आदेश जारी करने का अधिकार रखेंगे।  नए नियम के मुताबिक, राज्य की एजेंसी के प्रमुख या दूसरे सबसे सीनियर अधिकारी, जो IG रेंज के अधिकारियों नीचे नहीं हो, वह भी ऐसे इसका आदेश जारी कर सकते हैं। केंद्र सरकार के मामलों में केंद्रीय गृह सचिव को और राज्य सरकार के मामलों में गृह विभाग के प्रभारी सचिव को इस तरह के फैसले लेने का अधिकार होगा।

फोन इंटरसेप्शन मामले की समीक्षा अब केंद्रीय स्तर पर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में होगी, इसके साथ ही इसके सदस्य कानून और दूरसंचार सचिव भी होंगे। राज्य स्तर की बात करें तो, मुख्य सचिव इस समीक्षा समिति की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें गृह सचिव, राज्य कानून सचिव और राज्य सरकार के अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।

फोन इंटरसेप्शन या टैपिंग के मामले की समीक्षा अब केंद्रीय स्तर पर की जाएगी, और इसकी अध्यक्षता कैबिनेट सचिव के द्वारा की जाएगी। जबकि, इसके सदस्य कानून और दूरसंचार सचिव होंगे। राज्य स्तर पर मुख्य सचिव समीक्षा समिति की अध्यक्षता करेंगे, और इसमें गृह सचिव, राज्य कानून सचिव, और राज्य सरकार के अन्य सचिव अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
emergency phone tapemergency phone tap ordersgovernment rulesIG phone interception rightsIndia Newsnew phone interception rulesnew regulationsphone interceptionphone surveillancephone tap authorization Indiaphone tappingphone tapping rulespolice phone interceptionpolice powersकानून और दूरसंचारनए फोन टैपिंग नियमपुलिस फोन इंटरसेप्शन अधिकारफ़ोन टैपिंग के नियमभारत सरकारभारत सरकार के फोन टैपिंग नियम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article