नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शादी में दूल्हे ने किया धमाल, दुल्हन को छोड़ ससुर जी को स्टेज पर ले जाकर बताई जरूरी बात!

शादी में दूल्हे ने दुल्हन छोड़ ससुर जी को स्टेज पर ले जाकर किया धमाकेदार डांस। वायरल वीडियो देखिए और जानिए लोगों के मजेदार रिएक्शन।
02:08 PM Apr 20, 2025 IST | Girijansh Gopalan

शादी का सीजन हो और कोई वीडियो वायरल न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता! इस बार एक दूल्हे ने ऐसा कारनामा किया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। दरअसल, दुल्हन को छोड़कर दूल्हे ने अपने ससुर जी का हाथ पकड़ लिया और उन्हें स्टेज पर ले गया। इसके बाद दूल्हे ने फिल्म 'दूल्हे राजा' (1998) के गाने 'सुनो ससुर जी, अब जिद छोड़ो' पर ठुमके लगाकर अपने ससुर को फिल्मी अंदाज़ में बताया कि दु्ल्हन दूल्हे राजा के साथ जाएगी। ये वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @desi_bhai_ हैंडल से शेयर हुआ ये वीडियो किसी शादी के फंक्शन का है। इसमें दूल्हा अपनी दुल्हन को स्टेज पर लाने की बजाय अपने ससुर जी का हाथ थामे नजर आता है। ससुर जी को स्टेज पर लाकर दूल्हा उनके सामने ठुमके लगाने लगता है। दोनों की जोड़ी इतनी मस्त लग रही है कि बाकी मेहमान भी तालियां बजाने लगे। ससुर जी भी पूरे जोश में ताली बजाते दिखे, और ये नजारा देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया।

लोगों का क्या कहना है?

वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "दूल्हे ने तो ससुर जी को हीरो बना दिया!" दूसरा बोला, "ये ससुर-दामाद की जोड़ी बॉलीवुड को टक्कर दे रही है।" कई लोगों ने इस डांस को शादी का सबसे मजेदार पल बताया। कुछ ने तो ये भी कहा कि ऐसी शादियां यादगार बन जाती हैं, जहां ससुर और दामाद मिलकर धमाल मचाते हैं।

शादी और वायरल वीडियोज का चक्कर

शादियों में डांस और मस्ती तो होती ही है, लेकिन जब बात ससुर और दामाद की जोड़ी की हो, तो मजा दोगुना हो जाता है। इस वीडियो ने साबित कर दिया कि शादी में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, ससुर जी भी स्टार बन सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, और मीम्स से लेकर तारीफों तक का सिलसिला शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें:शादी में नीला ड्रम गिफ्ट! दूल्हे के दोस्तों ने स्टेज पर चढ़कर मचाया हंगामा, लोग बोले- ये क्या मजाक है?

Tags :
Funny Videogroom sasur danceIndian weddingsocial mediaviral dance videowedding functionWedding viral videoदूल्हा ससुर डांसभारतीय शादीमजेदार वीडियोवायरल डांस वीडियोशादी फंक्शनशादी वायरल वीडियोसोशल मीडिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article