शादी में नाचते-नाचते मुंह में रख लिया जलता अनार बम, वीडियो देख लोग बोले - UNCLE ROCKED, BARATI SHOCKED
हमारे यहां की शादियों में बारातियों का अपना ही जलवा होता है। गाजे-बाजे के साथ दूल्हा और उसके रिश्तेदार घर की बहू को लाने के लिए वेडिंग प्वाइंट तक पहुंचते हैं। इस दौरान बाराती डांस करते हुए खूब मस्ती करते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे बाराती होते हैं, जो अपनी परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींच लेते हैं, और उनका वीडियो वायरल हो जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख लोग हैरान रह गए।
हम सभी जानते हैं कि अगर किसी को भीड़ में अपनी पहचान बनानी हो, तो उसे कुछ अलग करना पड़ता है। लेकिन कुछ लोग इसको और भी ज्यादा यूनिक तरीके से करते हैं। अब इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें एक आदमी मुंह में अनार बम लेकर कुछ ऐसा करता है कि लोग देखकर दंग रह जाते हैं। लोग यही कह रहे हैं, "ऐसी हरकत कौन करता है?"
देखें ये वीडियो
बारात में एक शख्स ने सबको हैरान कर दिया जब उसने अपने मुंह में अनार बम रखकर डांस करना शुरू कर दिया। पहले तो उसने बम जलाया और फिर उसे अपने दांतों में दबाकर नाचने लगा। वहां मौजूद लोग ये खतरनाक नज़ारा देखकर दंग रह गए, लेकिन उस शख्स को इसकी ज़रा भी परवाह नहीं थी। वो बस अपनी मस्ती में झूमता रहा।
ये वीडियो X (Twitter) पर @meme_doc_19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। लोग इस पर तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अंकल ने अपने स्टंट से दूल्हे से ज्यादा लाइमलाइट ले ली!" वहीं, दूसरे ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "अरे अंकल जी, इस उम्र में इतनी हैवी लिफ्टिंग क्यों कर रहे हैं?" एक और यूजर ने चेतावनी भरे लहजे में लिखा, "अगर गलती से ये अनार मुंह में फट गया, तो सारा स्टंट यहीं खत्म हो जाएगा!"