Weather Update News: केदारनाथ में बर्फबारी से बदला मौसम का रूख, जानें मौसम से जुड़ा अपडेट
Weather Update News: देश के कुछ राज्यों में गर्मी ने अपने (Weather Update News) रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कुछ राज्यों में हीटवेव तो वहीं केदरानाथ में मौसम का मिजाज कुछ अलग ही नजर आ रहा है। केदारनाथ और उसके आस पास के क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसकी वजह से केदारनाथ यात्रा की तैयारियां व व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी का दौर 5 अप्रैल तक जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ प्रायद्वीपीय और पूर्वी इलाको में हीटवेव का कहर देखने को मिल सकता है।
इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश के आसार
आईएमडी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फबारी और बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग के अनुसार मौसम में यह बदलाव 05 अप्रैल तक रह सकता है।
इन राज्यों में हीटवेव का कहर
वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 03 अप्रैल से लेकर 06 अप्रैल तक आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा में हीटवेव का कहर नजर आएगा। 04 से लेकर 06 अप्रैल तक गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा,झारखंड और तटीय आंध्र प्रदेश में मौसम गर्म और हीटवेव रहेगा और ओडिशा में 03 से 06 अप्रैल के मध्य में गर्मी बढ़ने के आसार है।
राजस्थान और दिल्ली के मौसम का हाल
राजस्थान में अप्रैल के शुरूआत से ही मौसम में थोड़ा बदलाव है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज बुधवार को सीकर, झुंझुनू, अलवर,बीकानेर, हनुमानगढ़ सहित कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सीकर, चुरु, झुंझुनू जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली की बात करें तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं कल यानी 04 अप्रैल को नई दिल्ली में बादल नजर आ सकते हैं।
.