नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Weather Update: देश के कई हिस्सों में बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: मार्च का महीना खत्म होने को है और इसके साथ ही देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।
08:12 AM Mar 25, 2025 IST | Ritu Shaw

Weather Update: मार्च का महीना खत्म होने को है और इसके साथ ही देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से इजाफा होगा और उत्तर भारत समेत कई हिस्सों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

बारिश और ओलावृष्टि के बाद बदलेगा मौसम का मिज़ाज

बीते 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई, वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और तेलंगाना में ओलावृष्टि दर्ज की गई। ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज हवाओं के साथ मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला।

गुजरात के सुरेंद्रनगर में देश का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। 24 मार्च को प्रायद्वीपीय भारत के कई इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गईं।

दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ला सकते हैं कुछ राहत

फिलहाल देश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। एक झारखंड और बिहार के ऊपर बना हुआ है, जबकि दूसरा कतर के पास सक्रिय है। इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 27 मार्च तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

वहीं, 25 मार्च को प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में तेज हवा चल सकती है, जिसकी रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। 26 और 27 मार्च को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि 28 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, यूपी में पड़ेगी भीषण लू

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना जताई है। खासकर उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप अधिक रहेगा। यहां अगले चार दिनों में पारा 4 से 6 डिग्री तक उछल सकता है।

इसके अलावा पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भी तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी के आसार हैं। मध्य भारत और महाराष्ट्र में भी गर्मी बढ़ेगी और तापमान 2 से 4 डिग्री तक चढ़ सकता है। हालांकि, गुजरात में अगले 24 घंटों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है।

मार्च के बाद बारिश का नामोनिशान नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 मार्च के बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश पूरी तरह खत्म हो जाएगी और गर्मी अपने चरम पर पहुंचने लगेगी। ऐसे में लोगों को लू और गर्मी से बचने के लिए अभी से सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Hindu Nav Varsh 2025: इस दिन से होगी हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत, जानें क्यों कहा जाता है इसे विक्रम संवत

Tags :
daily weatherextreme heatheat warningheat wave alertheat wave warningRain Alertrain predictionrainfall forecastsevere weatherstorm updatesstorm warningweather forecastweather newsWeather Todayweather update

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article