नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Weather Update: हीटवेव को लेकर आईएमडी ने किया अलर्ट, यहां लू से मचेगा हाहाकार!

Weather Update: अप्रैल के महीने की शुरुआत के साथ गर्मी में भी इजाफा होने लगा है। दिल्ली NCR समेत कई जगहों का तापमान बढ़ रहा है।
08:50 PM Apr 06, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Weather Update: अप्रैल के महीने की शुरुआत के साथ गर्मी में भी इजाफा होने लगा है। दिल्ली NCR समेत कई जगहों का तापमान बढ़ रहा है। भारत मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली में 7 से 9 अप्रैल तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया।यहां 7-8 अप्रैल को 42 डिग्री तापमान पहुंचने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश-बिहार में तेज बारिश की संभावना जताई गई। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। गुजारत-राजस्थान में भी फिलहाल भीषण गर्मी देखने को मिलेगी।

इन राज्यों में लू का असर

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, पश्चिमी मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश लू चलने की संभावना है। वहीं, दिल्ली में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिल्ली में 6-7 अप्रैल 2025 के बीच तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान और ओडिशा में 10-11 दिनों तक लू चलने की संभावना है। दिल्ली में शनिवार को 5 अप्रैल 2025 को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह मौसम के कुल औसत से 0.7 डिग्री ज्यादा है। यूपी के लखनऊ समेत 10 जिलों में भी बादल छाए रहने की संभावना है। यहां 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने ANI को बताया कि ‘दिल्ली में वर्तमान में तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक है, जो 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। 7 अप्रैल तक हीटवेव जैसी स्थिति बनने की संभावना है। 8 से 10 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी, तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। नई दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आई है।

यह भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल पर रामनवमी पर बढ़ा सियासी पारा, सुवेंदु अधिकारी ने सीधे ममता बनर्जी को दी चुनौती

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: सुप्रीम कोर्ट का ममता को बड़ा झटका, 25000 नियुक्तियां रद्द

Tags :
Delhi Temperaturedelhi weather forecastheatwavehindi national newsHindi Newshindi weather newsIMD ForecastIMD issued alert regarding heatwaveIndia's weather forecastnorth india weather forecastNorth India's weather forecastSouth India's weather forecastToday Weather UpdateUP Uttarakhand weather forecastWeatherWeather Alertweather forecastWeather forecast 6 aprilweather newsweather updateआईएमडी पूर्वानुमानउत्तर भारत का मौसम का पूर्वानुमानदक्षिण भारत का मौसम का पूर्वानुमानदिल्ली तापमानभारत के मौसम का पूर्वानुमानमौसम अलर्टमौसम का पूर्वानुमानहीटवेव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article