नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Weather Update: राजस्थान में तेज आंधी को लेकर अलर्ट जारी,यूपी-एमपी समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल ,जानें मौसम का हाल

Weather Update: राजस्थान समेत कई राज्यों में लगातार मौसम में बदलाव (Weather Update) देखा जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण गुरूवार को सुबह से ही कई जिलों में 40 से 50 किमी तेज हवाओं के साथ...
01:06 PM Apr 12, 2024 IST | Juhi Jha

Weather Update: राजस्थान समेत कई राज्यों में लगातार मौसम में बदलाव (Weather Update) देखा जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण गुरूवार को सुबह से ही कई जिलों में 40 से 50 किमी तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली समेत अधिकतर राज्यों में ​तेज गर्मी का असर देखा जा रहा है। यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 12 अप्रैल यानी आज नवीनतम उपग्रह इमेजरी और नागपुर राडार अगले 2-3 घंटों के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के दक्षिण उत्तर प्रदेश में अलग-अलग गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और कभी-कभी तेज़ हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।

 

राजस्थान में तेज आंधी को अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ का असर 19 अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। इस दौरान शेखावाटी समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार 13 और 14 अप्रैल को जयपुर,भरतपुर,कोटा,उदयपुर,बीकानेर समेत कई जिलों में बादल गर्जन के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज अंधड चल सकती है। इसके साथ ही 15 अप्रैल को उत्तर-पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों में हल्की बारिश और 18-19 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।

दिल्ली में मौसम का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है। आईएमडी के अनुसार आज दिल्ली का ​तापमान 39 डिग्री तक रह सकता है। हालांकि आज गर्मी से राहत नहीं मिलेगी लेकिन कल यानी 13 अप्रैल को मौसम के मिजाज में थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है। रात के समय तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिल सकता है।

जानें देशभर में मौसम का हाल

देशभर में सक्रिय पश्चिम विभोग के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल छत्तीसगढ़ समेत विदर्भ,मध्य महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा में बादल गर्जन के साथ तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अंडमान-निकोबार, बिहार, झारखंड,ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल, में भी गरज के साथ मध्यम बारिश होगी।

आईएमडी ने 13-15 अप्रैल तक कर्नाटक,केरल,आंध्र प्रदेश,पुडुचेरी और तमिलनाडु के कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही पंजाब,यूपी और हरियाणा में भी बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं। इसके अलावा आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में आज सक्रिय पश्चिमी विभोक्ष के प्रभाव से तुफान,तेज हवाएं,बारिश और बर्फबारी होने के अनुमान है। इसके साथ ही उत्तराखंड में भी शनिवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। आईएमडी ने दोनों राज्य को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़े: Sweating Benefits: गर्मी में पसीना बहाने के होते हैं कई स्वास्थ्य लाभ, आप भी जानें

Tags :
12 april Weather Updatedelhi weather updateIMDimd issued Alert for strong storm in RajasthanIMD RainIMD rain Updateimd rainfall prediction for up-mpIMD Report on Rajasthan WeatherIMD weather Updatejaipur weather updaterajasthan Weather Updateweather update

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article