नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Weather Update: राजस्थान में मतदान के दिन 12 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट,जानें देशभर में मौसम का हाल

Weather Update: देश के कई राज्यों में पश्चिमी विभोक्ष की वजह से लगातार (Weather Update) तेज हवा,आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और...
01:06 PM Apr 16, 2024 IST | Juhi Jha

Weather Update: देश के कई राज्यों में पश्चिमी विभोक्ष की वजह से लगातार (Weather Update) तेज हवा,आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा और साथ ही आने वाले ​कुछ दिनों में राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि गिरने की आशंका भी है। वहीं हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में आइए जानते है देशभर में मौसम का हाल:-

राजस्थान में मतदान के दिन बारिश की संभावना

राजस्थान में​ पश्चिम विभोक्ष की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं आईएमडी के अनुसार मंगलवार यानी आज से मौसम साफ और तापमान में वृद्धि हो सकती है और दो दिन बाद 18 अप्रैल को फिर से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। मौसम​ विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 अप्रैल को प्रदेश में एक पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय होगा और इसका असर कल यानी 17 अप्रैल की देर रात से राजस्थान के कई जिलों में देखने को मिलेगा।

आईएमडी के अनुसार 18 अप्रैल को बाड़मेर,जैसमलमेर,जोधपुर,गंगानगर और बीकानेर में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 19 अप्रैल को जैसमलमेर, जोधपुर, गंगानगर,बाड़मेर,बीकानेर,नागौर,अलवर और सीकर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने सकते है। 19 अप्रैल को राजस्थान में लोकसभा के 12 सीटों पर मतदान होने वाले है।

दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 18 अप्रैल को तेज हवाएं और 19 और 20 अप्रैल को आंधी के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 3 दिनों में 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है और इस सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है।

जानें देशभर में मौसम का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले ​24 घंटों में हिमाचल प्रदेश,गिलगित-बाल्टिस्तान ,जम्मू कश्मीर और मुजफ्फराबाद सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती हैं। वहीं पूर्वोत्तर के राज्य असम,उत्तराखंड,सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 16 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में बारिश और आंधी तूफान चलने की भी संभावना है। वहीं दूसरी तरफ गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थान और ओडिशा में 17 से 19 अप्रैल के दौरान हीटवेव चल सकती हैं। इसके साथ ही उत्तर गोवा में आज अलग-अलग स्थानों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी।

यह भी पढ़े : Amarnath Yatra Route: इन दो रूट से होती है अमरनाथ यात्रा, जानें कौन सा है ज्यादा सुगम

Tags :
16 april Weather Updatearunachal pradeshdelhi weather updatedelhi Weather Update Newsharyanahimachal pradeshimd update heatwave alertJammu Kashmirnorth eastRain alert in more than 12 districtsrajasthan Weather UpdateToday Weather Updateweather update

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article