नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Weather Update: पूरे उत्तर भारत में छाई कोहरे की चादर, दिल्ली-NCR में ट्रेन-फ्लाइट सेवाएं प्रभावित

उत्तर भारत के कई इलकों में कोहरे की चादर बिछ गई है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक पारा माइनस में पहुंच गया है।
11:58 AM Jan 03, 2025 IST | Shiwani Singh

Weather Update: पूरे उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। पहाड़ों के बाद मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार पारा गिरता जा रहा है। उत्तर भारत के कई इलकों में कोहरे की चादर बिछ गई है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक पारा माइनस में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में गलन के साथ ठिठूरन बढ़ गई है।

दिल्ली-एनसीआर में ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित

कोहरे की वजह से दिल्ली-एनसीआर में विमान और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं। विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई ट्रेन लेट चल रही हैं, जिसमें अयोध्या एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चल रही है। वहीं गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक देरी से चल रही है। जानकारी के मुताबिक, मौसम (weather new) के कारण लगभग 24 ट्रेने अपने तय समय से कई घंटे लेट चल रही हैं।

घने कोहरे के कारण विमान सेवाएं भी बाधित हैं। कई एयरलाइनों की उडान सेवाओं पर असर पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट के लिए पांच मिनट और डिपार्चर उड़ानों के लिए 11 मिनट की देरी की सूचना दी गई है। जिन इलाकों में ज्यादा ठंड पड़ रही है, वहां से आने-जाने वाली विमान सेवाओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

कई शहरों में माइनस से नीचे पारा

हिमाचल का ताबों इलाका रहा सबसे ठंडा

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पारा माइनस तक पहुंच गया है। हिमाचल के शिमला समेत कई शहरों में बादल और कोहरा छाने की वजह से ठंड बढ़ गई है। हिमाचल के लाहुल-स्पीति जिले का ताबों इलाका सबसे ठंडा रहा। यहां माइनस 14.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। इसके अलावा कुकुमसेरी में माइनस 6.9, समधो में माइनस 9.3 और केलंग में माइनस 6.2 ताममान दर्ज किया गया।

गुलमर्ग में पारा-8.6 डिग्री सेल्सियस

जम्मू-कश्मीर की बात करें तो गुलमर्ग में पारा-8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पहलगाम में तापमान -4.0 दर्ज किया गया। श्रीनगर में माइनस 2.6, कुपवाड़ा में माइनस -1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

यूपी-बिहार में छाया घना कोहरा

बिहार और उत्तर प्रदेश में सुबह से छाई कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही। कई इलाकों में ठंड के कारण ठिठूरन बढ़ गई है। बिहार का ढेहरी और बांका इलाका सबसे ज्यादा ठंडा रहा।

ये भी पढ़ेंः

Tags :
fog on north indiaHimachaljammu kashmir temperatures below freezingtoday weathertoday weather newsweather newsweather updateआज का मौसममौसम अपडेटमौसम की खबर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article