नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Weather Report : मौसम का बदलता मिजाज...अप्रैल के दूसरे सप्ताह भी गर्मी के तेवर ठंडे, कल भी रहेगी राहत

Weather Report : जयपुर। देश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस बार अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भी गर्मी के तेवर ठंडे दिख रहे हैं। रविवार को दिल्ली सहित ज्यादातर राज्यों में बादल छाए रहे। जिससे लोगों को गर्मी...
05:36 PM Apr 14, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Weather Report : जयपुर। देश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस बार अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भी गर्मी के तेवर ठंडे दिख रहे हैं। रविवार को दिल्ली सहित ज्यादातर राज्यों में बादल छाए रहे। जिससे लोगों को गर्मी से राहत रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी, लिहाजा गर्मी से राहत बरकरार रहेगी।

पश्चिमी विक्षोभ ने थामी पारे की रफ्तार

राजस्थान सहित कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। अप्रैल शुरू होते ही राजस्थान में अधिकांश शहरों का तापमान 40 डिग्री पार कर जाता है, लेकिन एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ ने तापमान की बढ़ोतरी पर लगाम कस रखी है। रविवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए रहे, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत रही। दिल्ली में भी शनिवार को बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। उत्तरी गुजरात में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: सपा ने 7 और उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इस बसपा से निकाले गए सांसद को दिया टिकट

अभी नहीं सताएगी गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों में आज और कल लोगों को गर्मी ज्यादा नहीं सताएगी। वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल सहित कई जगहों पर बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। इधर, मौसम के इस बदले हुए मिजाज की वजह से देश के अधिकांश राज्यों में तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं दिख रही है। हालांकि महाराष्ट्र और हरियाणा के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें ; Loksabha Election 2024 : चुनाव आए तो 400 में सिलेंडर, इतने साल 1200 में क्यों बिकवाए ? भाजपा की नीयत ठीक नहीं- प्रियंका

Tags :
MPMP Today WeatherRajasthanWeather Report

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article