Weather News: इस बार 20% ज्यादा लू वाले दिन, जानिए कब होगी बारिश
Weather News: गर्मी ने धीरे-धीरे पूरे उत्तर भारत में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में दिन के समय तेज धूप के कारण तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को दिल्ली इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को तापमान और बढ़कर 38 से 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।
इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सप्ताह में उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों जैसे बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में गर्मी और तेज हो सकती है। दक्षिण भारत में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। हालांकि, सप्ताह के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 26 मार्च को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। वहीं, दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में बुधवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहेगा। इस बीच, वायु गुणवत्ता फिलहाल "खराब" श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, बुधवार को शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 234 दर्ज किया गया।
हालांकि, वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने आने वाले दिनों में सुधार की संभावना जताई है। अनुमान है कि वायु गुणवत्ता "मध्यम" श्रेणी में आ जाएगी और अगले दो दिनों तक इसी स्तर पर बनी रहेगी।
बढ़ेगा लू का प्रकोप
काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (CEEW) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार गर्मियों में देशभर में लू वाले दिनों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश की अनिश्चितता और मानसून में देरी लू के प्रभाव को बढ़ा रही है। इसके चलते हीट आइलैंड का असर भी बढ़ रहा है और लू का ओवरऑल सीजन लंबा होता जा रहा है।
क्या है लू का असर?
विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती गर्मी और लू का असर सीधे लोगों की सेहत और जीवनशैली पर पड़ेगा। खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें, धूप में बाहर निकलने से बचें और खुद को हाइड्रेट रखें।
यह भी पढ़ें: Bhupesh Baghel CBI Search: सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में कई ठिकानों पर मारी रेड, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर भी