घर पर बनी हुई इन चीजों से चेहरा धोने से चमक उठेगा चेहरा, चांद सी चमकेगी त्वचा
Homemade Facewash: स्किन की देखभाल के लिए सबसे पहले हम अपनी स्किन वाश करते हैं। अगर चेहरा ठीक से नहीं धोया जाए तो उस पर डेड स्किन जमा हो सकती है। इसके अलावा धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण त्वचा ड्राई दिखती है। इसलिए चेहरे को अच्छे से धोना चाहिए, आजकल बाज़ार में कई तरह के धोने के साबुन और फेस वॉश मिलते हैं, लेकिन ऐसे कम ही होते हैं जो सच में त्वचा को निखारें और एक बार में साफ कर दें। महंगे फेस वॉश खरीदने के बजाय आप घर पर ही फेस वॉश बना सकते हैं।
कच्चा दूध भी है उपयोगी
चेहरे को साफ करने के लिए कच्चा दूध भी एक अच्छा धोने का काम करता है। इससे त्वचा पर जमा मैल और ज़्यादा तेल दोनों निकल जाते हैं. कच्चे दूध को चेहरे पर सुबह और शाम लगा सकते हैं. एक कटोरी में दूध लें, उसमें रुई डुबोएं और चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा अच्छी तरह से साफ हो जाती है, फिर चेहरा धो लें।
दही में मिलाएं खीरे का रस (Homemade Facewash)
दही में खीरे का रस मिलाकर भी चेहरे को धोया जा सकता है. दही और खीरे के रस का यह मिश्रण भी अच्छे फेस वॉश की तरह काम करता है।
टमाटर का गूदा निकालेगा मरी हुई चमड़ी
फेस वॉश की जगह टमाटर का गूदा भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए टमाटर के गूदे को थोड़ा पीस लें या टमाटर का रस भी इस्तेमाल कर सकते है। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मलें और फिर पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा पर चमक आ जाएगी।
शहद और एलोवेरा जैल (Homemade Facewash)
चेहरा धोने के लिए शहद और एलोवेरा जैल भी बहुत फायदेमंद होते है। इन दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे हल्के हाथ से मलने के बाद धो लें। त्वचा साफ भी हो जाएगी और मुलायम भी दिखेगी।
यह भी पढ़ें:
- तमिलनाडु सरकार ने मोमो के साथ मिलने वाली मेयोनेज पर एक साल के लिए लगाया बैन, जानें कारण
- गर्मियों में स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी जरुरी है आम पन्ना, जानिए इसके फायदे और रेसिपी
- Breakfasts in Summer: गर्मियों में ट्राई करें ये पांच ब्रेकफास्ट, दिन भर रहेंगे तरो-ताजा