नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वॉशिंग मशीन में आलू छीलने का देसी जुगाड़ हुआ वायरल, लोग बोले- ये तकनीक इंडिया के बाहर नहीं जानी चाहिए

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला वॉशिंग मशीन से ढेर सारे आलू सिर्फ दो मिनट में छील लेती है। देसी जुगाड़ का ऐसा कमाल देख लोग हैरान हैं। कुछ तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे फेक बता रहे हैं।
10:59 AM Apr 08, 2025 IST | Girijansh Gopalan

भारत में एक कहावत खूब सुनने को मिलती है- "जैसे तैसे काम बन जाना चाहिए, तरीका कोई भी हो"। और ये बात हमारे देश के लोगों ने कई बार साबित भी की है। यहां का आम इंसान अपनी मेहनत के साथ-साथ दिमाग के जुगाड़ से भी हर मुश्किल को आसान बना देता है। फिर चाहे बात बोरिंग घरेलू कामों की हो या बड़े लेवल की टेक्निकल झंझटों की। सोशल मीडिया पर भी जब इन जुगाड़ू दिमागों के वीडियो सामने आते हैं, तो लोग हैरान रह जाते हैं कि आखिर इतना आसान तरीका हमको पहले क्यों नहीं सूझा?

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला वॉशिंग मशीन की मदद से कैसे झटपट आलू छील देती है। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं– वॉशिंग मशीन से आलू छीलना। और यकीन मानिए, ये नजारा इतना कमाल का है कि हर कोई या तो हैरान है या फिर हँस-हँस के लोटपोट हो रहा है।

वॉशिंग मशीन का ऐसा इस्तेमाल किसी ने सोचा भी नहीं होगा

अब तक आपने वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल सिर्फ कपड़े धोने के लिए ही देखा होगा। लेकिन इस वीडियो में महिला ने वॉशिंग मशीन को किचन का असिस्टेंट बना दिया। उसने इसमें आलू डाले, मशीन चालू की और थोड़ी देर बाद मशीन से निकले एकदम साफ-सुथरे आलू। यानी छिले हुए, तैयार आलू, जैसे किसी एक्सपर्ट शेफ ने मेहनत करके तैयार किए हों। इस जुगाड़ का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ने पहले से धोए हुए ढेर सारे आलू मशीन में डाले और फिर मशीन को चालू कर दिया। दो-तीन मिनट के अंदर मशीन में हल्की रगड़ और घूमते पानी से आलुओं का छिलका अलग हो गया और बाहर निकले छिले हुए चमचमाते आलू।

लोग बोले- “अगर इसमें मसाला डाल देती तो वहीं दम आलू भी बन जाता!”

वीडियो देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी उतनी ही मजेदार हैं, जितना ये जुगाड़। कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं कि अगर महिला चाहती तो इसमें टमाटर-प्याज और मसाले भी डालकर दम आलू बना सकती थी। वहीं कई लोग इस वीडियो को देख खुद भी ये जुगाड़ आज़माने की प्लानिंग कर रहे हैं।

एक यूज़र ने लिखा:

“ये जुगाड़ भारत के बाहर नहीं जाना चाहिए वरना विदेशियों को हमारी असली शक्ति का अंदाज़ा हो जाएगा।”

दूसरा बोला:

“इनोवेशन इसी को कहते हैं, अब मम्मी कहेंगी– कपड़े धोने के बाद मशीन में आलू भी छील दो।”

कुछ बोले- फेक है वीडियो, इतना आसान नहीं होता आलू छीलना

हर वायरल वीडियो की तरह इस पर भी दो खेमे बन गए हैं। एक वो जो तारीफ कर रहे हैं और दूसरा वो जो इसे फेक बता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वॉशिंग मशीन में इतना जबर्दस्त फ्रिक्शन नहीं होता कि वो इतने सारे आलू का छिलका पूरी तरह से हटा सके। वो मानते हैं कि या तो ये वीडियो एडिटेड है, या फिर इसके बाद आलुओं को हाथ से फिनिशिंग दी गई है। लेकिन जिनको इस पर यकीन है, वो कह रहे हैं कि अगर कपड़े की मैल जा सकती है तो आलू का छिलका क्यों नहीं?

कौन है जुगाड़ का मास्टर?

इस वायरल वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @kdgothwal1 नाम के यूज़र ने शेयर किया है। वीडियो में एक महिला को देखा जा सकता है जो वॉशिंग मशीन के पास खड़ी है और उसमें आलू डालती है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं।
कई लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज़ में लिया, तो कुछ लोग इसे घरेलू महिलाओं के लिए वरदान बता रहे हैं। उनके मुताबिक जो महिला रोज़ 2-3 किलो आलू छीलती है, उसके लिए ये मशीन किसी जादू से कम नहीं।

देसी जुगाड़ और सोशल मीडिया की दोस्ती

आजकल इंटरनेट पर वायरल होने के लिए किसी हाई-टेक कैमरा या शानदार एडिटिंग की जरूरत नहीं होती। बस एक अनोखा आइडिया हो और उसे सटीक तरीके से शूट कर दिया जाए, फिर तो वो वीडियो रातोंरात वायरल हो जाता है। ऐसे ही लाखों उदाहरण हैं जहां आम लोगों की रचनात्मकता इंटरनेट की शोभा बन गई है। वॉशिंग मशीन से आलू छीलने वाला ये वीडियो भी इसी कैटेगरी में आता है। लोग इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप में भेज रहे हैं, इंस्टाग्राम पर रील बना रहे हैं और यूट्यूब पर रिएक्शन वीडियो डाल रहे हैं।

क्या सच में वॉशिंग मशीन से आलू छील सकते हैं?

तकनीकी तौर पर अगर बात करें तो वॉशिंग मशीन की टब में सख्त रगड़ और लगातार घूमती गति होती है, जो छोटे-छोटे स्क्रैबिंग एक्शन में बदल जाती है। ऐसे में अगर आलू के छिलके पहले से थोड़ा नरम हों, तो ये मशीन उन्हें घिस सकती है। इसके अलावा अगर पानी गर्म हो, तो ये प्रोसेस और भी आसान हो जाता है। कुछ लोग पहले से इस जुगाड़ को जानते भी हैं, खासकर होटलों और बड़े किचन में ऐसी मशीन्स पहले से प्रयोग होती हैं, जिन्हें "पीलिंग मशीन" कहा जाता है। लेकिन आम घर में वॉशिंग मशीन से ऐसा करना पहली बार इतने बड़े लेवल पर सामने आया है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक, वीडियो देख खौल उठेगा खून!

Tags :
desi hacksfunny viral videohousehold jugaadindian creativitypotato peeling tricksocial media trendingviral indian videoviral jugaadwashing machine hackwashing machine potato peelingआलू छीलने की तरकीबघरेलू जुगाड़देसी हैक्सभारतीय रचनात्मकतामज़ेदार वायरल वीडियोवायरल जुगाड़वायरल भारतीय वीडियोवॉशिंग मशीन से आलू छीलनावॉशिंग मशीन हैकसोशल मीडिया ट्रेंडिंग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article