नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Waqf Bill: दिल्ली में शाहीनबाग से लेकर जामा मस्जिद तक पुलिस तैनात, विधेयक के विरोध को लेकर बढ़ाई सुरक्षा

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के विरोध के बीच दिल्ली में सुरक्षा इंतजामों को सख्त कर दिया है। शाहीनबाग से लेकर जामिया मस्जिद तक हर इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
05:25 PM Apr 04, 2025 IST | Sunil Sharma

Waqf Bill Protest: दिल्ली में हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधित विधेयक के पारित होने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती तेज कर दी गई है। विधेयक के विरोध में किसी भी संभावित प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया है। विशेष रूप से शाहीनबाग और जामिया नगर जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की उपस्थिति बढ़ी है, जहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

पुलिस ने कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च, कंट्रोल रूम से रखी जा रही है नजर

पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच, मस्जिदों के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि विधेयक (Waqf Bill Protest) के पारित होने के बाद यह पहला जुमा था। इससे पहले, दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया और यह संदेश दिया कि कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जामिया नगर, मुस्तफाबाद, जहांगीरपुरी और अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस बल की संख्या काफी बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं और कंट्रोल रूम से हर इलाके की निगरानी रखी जा रही है।

जामिया मिल्लिया के बाहर कड़ी सुरक्षा

दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी प्रकार के विरोध या उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए सीआरपीएफ की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। विश्वविद्यालय के गेट संख्या 7 के आसपास भारी संख्या में सीआरपीएफ और पुलिस बल को देखा गया। हालांकि, यहां किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन या असामान्य गतिविधियां देखने को नहीं मिलीं। इसके बावजूद पुलिस की मुस्तैदी और सुरक्षा इंतजामों को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी गई।

विधेयक पर संसद में हो रही थी बहस, बाहर सड़कों पर थी पुलिस

वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Bill Protest) पर संसद में बहस के दौरान भी राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में खामोशी रही और कुछ स्थानों पर संगठनों ने मिठाई बांटकर खुशी भी मनाई। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबल पूरे दिन मुस्तैद रहे और शाम को फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा का एहसास कराया। सोशल मीडिया पर भी सुरक्षाबलों की पैनी नजर रही, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या असामान्य गतिविधि को नियंत्रित किया जा सके।

AIMIM ने किया वक्फ विधेयक के विरोध में आंदोलन का ऐलान

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने वक्फ विधेयक के विरोध में आंदोलन की शुरुआत दिल्ली से करने की बात कही थी। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने शाहीनबाग की ओर इशारा करते हुए कहा था कि आंदोलन वहीं से शुरू होगा, जहां पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ धरना हुआ था। शाहीनबाग में महिलाओं का धरना काफी दिनों तक चला था, जिस वजह से पुलिस की नजर अब यहां और आसपास के इलाकों पर ज्यादा है।

यह भी पढ़ें:

Waqf Amendment Bill 2025: BJP ने Waqf Bill पर बाज़ी मारी, नीतीश-चंद्रबाबू के लिए क्यों पड़ी भारी?

Waqf Amendment Bill 2025: सुप्रीम कोर्ट में चुनौती की तैयारी, कांग्रेस और DMK खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

Waqf Bill: JDU में इस्तीफों का सिलसिला शुरू? वक्फ बिल पर कासिम अंसारी के बाद गुलाम रसूल भी दे सकते हैं झटका!

Tags :
delhi policDelhi securityWaqf Amendment Bill 2025Waqf Billएआईएमआईएम आंदोलनजामा मस्जिद सुरक्षाजामिया नगर पुलिसदिल्ली पुलिसदिल्ली सुरक्षा व्यवस्थाफ्लैग मार्चवक्फ बोर्ड संशोधित कानूनवक्फ संशोधित विधेयकशाहीनबाग विरोधसीआरपीएफ तैनाती

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article