• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Waqf Bill: क्या लालू यादव के पुराने बयान से पलट गया विपक्ष? वायरल हो रहा वीडियो

Waqf Bill: 02 अप्रैल 2025 को लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 'वक्फ संशोधन विधेयक 2025' पेश किया।
featured-img

Waqf Bill: 02 अप्रैल 2025 को लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने "वक्फ संशोधन विधेयक 2025" पेश किया, जिसके बाद संसद से लेकर सोशल मीडिया तक सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्ष इस विधेयक का पुरजोर विरोध कर रहा है, जबकि सत्ताधारी दल इसे पारित कराने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहा है। इसी बीच "राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव" का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद वक्फ से जुड़ा सख्त कानून बनाने की वकालत कर रहे हैं।

क्या कह रहे हैं लालू यादव वीडियो में?

वायरल वीडियो वर्ष "2010" का बताया जा रहा है, जिसमें संसद में लालू यादव कह रहे हैं, _"देखिए, कानून बनाना चाहिए बहुत कड़ा। सारी जमीनें हड़प ली गई हैं। ऐसा नहीं है कि कोई खेती-बाड़ी वाली जमीन है। पटना के डाकबंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी, सब पर अपार्टमेंट बन गया। आगे से लाइए… पास हम लोग कर देते हैं संशोधन आपका।" अब इस वीडियो को भाजपा और उसके सहयोगी दल जोर-शोर से शेयर कर रहे हैं और विपक्ष की कथनी और करनी में अंतर बता रहे हैं।

भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया

बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के मंत्री "नितिन नवीन" ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, "2010 में लालू जी ने संसद में स्वयं वक्फ को लेकर कठोर कानून बनाने की बात की थी और माना था कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन कब्जे की बड़ी लूट चल रही है। लेकिन आज, वही लालू जी की पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है!"

बिहार के उपमुख्यमंत्री "सम्राट चौधरी" ने भी वीडियो पोस्ट कर लिखा, "लालू यादव जी ने 2010 में संसद में स्वीकार किया था कि वक्फ बोर्ड में जमीन कब्जे के नाम पर भारी लूटपाट चल रही है।"

पूर्व मुख्यमंत्री और "हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी" ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कुछ लोग सिर्फ इसलिए कर रहें हैं क्योंकि यह कानून नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ला रही है। वैसे 2010 में लालू यादव जी ने वक्फ के कड़े कानून बनाए जाने की बात कही थी। मेरा इंडी गठबंधन वालों से आग्रह है कि लालू जी की बातों को ध्यान से सुनें और सदन में वक्फ संशोधन बिल 2025 के पक्ष में मतदान करें।"

बीजेपी ने साधा निशाना, तुष्टीकरण का आरोप

भाजपा नेता "विनोद तावड़े" ने इस वीडियो को साझा कर विपक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा, "यही है तुष्टीकरण की राजनीति! 2010 में लालू जी संसद में स्वयं कह रहे हैं कि वक्फ को लेकर कठोर कानून बनना चाहिए। संपत्ति अधिग्रहण और दुरुपयोग की हेर-फेर किसी से छिपी नहीं है, लेकिन आज इन्हीं लालू जी की पार्टी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रही है। कारण केवल एक है- तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति। इन्हें न बिहार से कोई लेना-देना है और न ही देश से!"

"विपक्ष का रुख और अगली रणनीति"

इस मुद्दे पर "इंडी गठबंधन (INDIA Alliance)" के नेताओं ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे संसद में इस विधेयक का विरोध करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। विपक्ष का मानना है कि यह विधेयक एक खास वर्ग के अधिकारों को सीमित करने और राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए लाया गया है।

क्या है वक्फ संशोधन विधेयक 2025?

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता बढ़ाना और अवैध अतिक्रमण रोकना है। इस बिल के माध्यम से सरकार वक्फ बोर्ड की भूमि अधिग्रहण, संपत्ति प्रबंधन और वित्तीय पारदर्शिता को सुनिश्चित करना चाहती है। हालाँकि, विपक्ष इसे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ उठाया गया कदम बता रहा है।

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल विवाद: क्या देश में फिर शाहीन बाग जैसा आंदोलन होगा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज