नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Waqf Bill Discussion: वक्फ संशोधन विधेयक पर 17 घंटे की ऐतिहासिक बहस, किरेन रिजिजू बोले- राज्यसभा और लोकसभा दोनों ने तोड़े रिकॉर्ड

Waqf Bill Discussion: लोकसभा और राज्यसभा दोनों में अब तक हुए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया है, जिसने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
06:37 PM Apr 04, 2025 IST | Ritu Shaw

Waqf Bill Discussion: संसद का बजट सत्र गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही लोकसभा और राज्यसभा दोनों में अब तक हुए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और दोनों सदनों के सभापतियों ने सत्र की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

राज्यसभा में ऐतिहासिक बहस, नई मिसाल कायम

राज्यसभा में इस बार वक्फ संशोधन विधेयक पर 17 घंटे और 2 मिनट तक निरंतर चर्चा हुई, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “यह संसदीय इतिहास में एक मील का पत्थर है। इस चर्चा में एक भी व्यवधान नहीं हुआ, जो एक स्वस्थ लोकतंत्र का प्रमाण है।” उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि विधेयक को जबरन पास कराया गया है। रिजिजू ने कहा कि पूरी प्रक्रिया नियमों के तहत हुई और हर पक्ष को बोलने का अवसर मिला।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी जानकारी दी कि सदन की सबसे लंबी बैठक 3 अप्रैल को हुई, जो अगले दिन 4 अप्रैल सुबह 4:02 बजे तक चली। इस दौरान 49 निजी सदस्यों के विधेयक पेश किए गए और कुल 159 घंटे काम हुआ। सत्र की उत्पादकता 119 प्रतिशत रही।

लोकसभा में 26 बैठकें, 16 विधेयक पारित

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि 31 जनवरी से शुरू हुए इस बजट सत्र में निचले सदन की कुल 26 बैठकें हुईं। उन्होंने कहा कि “इस सत्र की कुल उत्पादकता 118 प्रतिशत रही, जो बेहद संतोषजनक है।” लोकसभा में 10 सरकारी विधेयक पेश किए गए, जबकि वक्फ संशोधन विधेयक और मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक सहित कुल 16 विधेयकों को पारित किया गया।

सत्र दो चरणों में हुआ आयोजित

बजट सत्र को दो भागों में आयोजित किया गया। पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चला, जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पेश किए गए। वहीं, दूसरा भाग 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चला, जिसमें विधायी कार्यों पर जोर रहा।

राजनीतिक बयानबाजी भी रही चर्चा में

सत्र के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा वक्फ विधेयक को जबरन पास कराए जाने की बात कही गई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रिजिजू ने कहा, “मैं वरिष्ठ नेताओं की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता, लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है।”

यह भी पढ़ें: Market Crash: वैश्विक बाजार में भूचाल, भारत में भी दिख रही मंदी की मार, जानें क्या है गिरावट की वजह

Tags :
India News in Hindikiren rijijuLok SabhaParliament Sessionparliament session working hourRajya SabhaUnion Minister Kiren RijijuWaqf Bill Discussion

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article