Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर इस मुस्लिम धर्मगुरु ने PM मोदी को पत्र में ऐसा क्या लिख दिया? बिलबिला उठे अन्य मौलाना
वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को लेकर देशभर में चल रहा विरोध अब एक नये मोड़ पर पहुंच गया है। जहां एक तरफ मुस्लिम संगठन और विपक्षी दल इसे लेकर सड़कों पर उतरे हैं, वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार इसे संसद के मौजूदा बजट सत्र में पेश करने की तैयारी में है। इस बीच, अलीगढ़ के प्रख्यात मुस्लिम धर्मगुरु इफराहिम हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस विधेयक पर अपनी बात रखी है। उन्होंने न सिर्फ विरोधियों की जांच की मांग की, बल्कि वक्फ संपत्तियों के सही इस्तेमाल और पारदर्शी नीति की वकालत भी की है। आइए, इस घटनाक्रम को विस्तार से समझते हैं।
वक्फ बिल का मौजूदा हाल
वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर पिछले कुछ महीनों से तनाव बना हुआ है। सरकार का दावा है कि यह विधेयक वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए जरूरी है, ताकि इन संपत्तियों का लाभ गरीब और जरूरतमंद मुस्लिमों तक पहुंचे। हालांकि, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) समेत कई संगठन इसे मुस्लिम अधिकारों पर हमला बता रहे हैं।
वहीं विपक्षी दल भी इसे संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ मानते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि यह बिल 4 अप्रैल तक चलने वाले संसद सत्र में पेश होगा, जिससे अगले चार दिनों में इस पर बहस तय मानी जा रही है।
इफराहिम हुसैन ने PM को पत्र में क्या लिखा?
अलीगढ़ के धर्मगुरु इफराहिम हुसैन ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में एक अलग नजरिया पेश किया है। उन्होंने विधेयक का विरोध करने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन लोगों ने कभी वक्फ संपत्तियों को भू-माफियाओं से बचाने की मांग क्यों नहीं की? उनके मुताबिक, इन संपत्तियों का दुरुपयोग लंबे समय से हो रहा है, लेकिन विरोध करने वाले इस पर चुप रहे। हुसैन ने लिखा कि अगर इन संपत्तियों का सही इस्तेमाल हो, तो शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के जरिए गरीब और अनाथ मुस्लिमों का भला हो सकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वक्फ संपत्तियों के रखरखाव और उपयोग के लिए एक पारदर्शी नीति बननी चाहिए।
भू-माफिया और दुरुपयोग का आरोप
इफराहिम हुसैन ने अपने पत्र में गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि वक्फ संपत्तियां भू-माफियाओं के कब्जे में हैं और इनका लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा। उन्होंने सरकार से मांग की कि इसकी गंभीर जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। हुसैन का मानना है कि मुस्लिम समाज की अगुवाई करने वाले कुछ लोग ही इन संपत्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे समाज के कमजोर वर्ग अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने इन लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की वकालत की है।
समाज के कल्याण की अपील
धर्मगुरु ने मुस्लिम नेताओं और संगठनों से अपील की है कि वे वक्फ बिल पर राजनीति करने के बजाय समाज के हित में काम करें। उनका कहना है कि अगर वक्फ संपत्तियों का सही ढंग से उपयोग नहीं हुआ, तो यह मुस्लिम समाज के लिए बड़ा नुकसान होगा। हुसैन ने जोर दिया कि इन संपत्तियों से होने वाली आय को गरीबों, अनाथों और जरूरतमंदों की बेहतरी के लिए खर्च करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा व्यवस्था नाकाफी रही है और इसे सुधारने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:
एक था ‘अनुज कनौजिया’: मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर UP STF के एनकाउन्टर में हुआ ढेर!
नोएडा में मॉडल्स संग अश्लील वीडियो शूट! साइप्रस की कंपनी को भेजा कंटेंट, ईडी की रेड में बड़ा खुलासा
.