Waqf Amendment Bill: 'सुधार की जरूरत हर धर्म में है लेकिन टारगेट मुसलमानों को किया जा रहा है' - कपिल सिब्बल
Waqf Amendment Bill: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पेश किया। इसे लेकर संसद ही नहीं देशभर में चर्चा हो रही है। इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने हिंदू धर्म की खामियां गिनाकर सरकार से उसे सुधारने की अपील की। उन्होने कहा कि सुधार की आवश्यकता तो हर मजहब में है लेकिन मुसलमानों को ही टारगेट किया जा रहा है।
कपिल सिब्बल ने सरकार से पूछे सवाल
कपिल सिब्बल ने कहा कि इस्लाम, हिंदू, ईसाई या फिर अन्य कोई धर्म ही क्यों ना हो, हर जगह सुधार की जरूरत है। हम 2014 के बाद से देख रहे हैं कि एक समुदाय को निशाने पर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आप हिंदू धर्म में थोड़ा सुधार क्यों नहीं करना चाहते हैं? कहीं मस्जिद गिर जाती है तो आप चुप रहते हैं। संभल के मामले में आप चुप रहे। एक एजेंडा चलता रहता है और आप चुप रहते हैं।
प्रॉपर्टी में बेटियों को क्या?
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदू धर्म में जो अपने बिलकर्ता हैं, जिसकी प्रॉपर्टी है, जो वसीयतकर्ता हैं। वो उसमें यह कैसे कह देते हैं कि हमारी प्रॉपर्टी बेटों को जाएगी, बेटियों को नहीं। बेटियां भी तो उन्हीं की औलाद हैं। उनको संपत्ति नहीं मिलती है, तो सुधार की आवश्यकता है। कपिल सिब्बल ने कहा कि आप कभी तीन तलाक, कभी यूनिफॉर्म सिविल कोड, लव जिहाद के नाम पर मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी तरह राजनीतिक एजेंडा के जरिए सिर्फ वोट लेने तक चलता है।
यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: हत्याकांड के आरोपियों की पेशी, जेल में साहिल को मेहनताना, मुस्कान को नहीं
.