• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वक्फ बिल का समर्थन करना BJP मुसलिस्म नेता को पड़ा भारी, गुस्साई भीड़ ने जला दिया घर

मणिपुर में वक्फ कानून को लेकर विरोध बढ़ा। BJP नेता असकर अली के घर में आगजनी, अब उन्होंने कानून का विरोध किया।
featured-img

देश के कई हिस्सों में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध तेज हो गया है। राजनीतिक पार्टियों और कुछ मुस्लिम संगठनों ने इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसी बीच मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है।

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली ने सोशल मीडिया पर वक्फ बिल का समर्थन करते हुए एक पोस्ट डाली थी। शुरुआत में लोगों ने उसी पोस्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर की। फिर विरोध बढ़ता गया और लोग उनके घर के बाहर जमा होने लगे। भीड़ ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।

रात करीब 9 बजे हालात और बिगड़ गए। गुस्साई भीड़ ने उनके घर के बाहर तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। इस घटना के बाद असकर अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वो अब इस कानून का समर्थन नहीं करते। घर जलने की घटना के बाद असकर अली कानून का विरोध करने लगे।

वक्फ कानून को लेकर मणिपुर में विरोध प्रदर्शन

मणिपुर के अलग-अलग इलाकों में वक्फ कानून को लेकर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। इंफाल घाटी में पहले भी इस कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो चुके हैं। अब एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। करीब 5,000 से ज्यादा लोगों ने रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान लिलोंग इलाके में नेशनल हाईवे 102 पर लंबा जाम लग गया। कुछ जगहों पर हालात बिगड़े और प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से झड़प भी हो गई।

मुस्लिम इलाकों में हालात नाजुक

वक्फ बिल को लेकर मणिपुर में विरोध तेज हो गया है। कई जगहों पर लोगों ने इस कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की। एक प्रदर्शनकारी साकिर अहमद ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून संविधान की मूल भावना के खिलाफ है और मुस्लिम समुदाय इसे किसी भी हाल में मंजूर नहीं कर सकता। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। घाटी के मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और वहां अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज