• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वैगनआर या उड़नखटोला? दूल्हे ने कार को दिया हेलिकॉप्टर लुक, शादी में मचाया तहलका!

बिजनौर की शादी में दूल्हे ने वैगनआर को हेलिकॉप्टर लुक देकर सबको हैरान कर दिया। पंखे, लाइट्स, म्यूजिक के साथ ये गाड़ी वायरल हो गई। देखें मजेदार वीडियो और यूपी के जुगाड़ की ताकत!
featured-img

उत्तर प्रदेश की शादियां वैसे तो अपने ठाठ-बाट के लिए मशहूर हैं, लेकिन बिजनौर में एक दूल्हे ने तो हद ही कर दी! भाई साहब वैगनआर में सवार होकर बारात ले गए, लेकिन ये कोई साधारण गाड़ी नहीं थी। ये थी एक मॉडिफाइड 'हेलिवैगनआर', जो देखने में आधी कार और आधी हेलिकॉप्टर लग रही थी। ऊपर बड़े-बड़े पंखे, लाइट्स, म्यूजिक सिस्टम- मानो अभी उड़कर सीधे मंडप में लैंड कर जाएगी! ये अनोखी गाड़ी इतनी धांसू थी कि शादी में आए मेहमानों की नजरें दूल्हा-दुल्हन से हटकर इसी पर टिक गईं। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है, और लोग कह रहे हैं- "यूपी में जुगाड़ का कोई जवाब नहीं!"

दूल्हे की एंट्री ने लूटी महफिल

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही दूल्हा इस उड़नखटोले से उतरता है, लोग तालियां बजाकर उसका स्वागत करते हैं। कोई चिल्ला रहा है, "हेलिकॉप्टर से नहीं, हेलिकॉप्टर बनाकर आया है भाई!" गाड़ी की छत पर लगे पंखे सिर्फ घूमते ही नहीं थे, बल्कि उनमें रंग-बिरंगी लाइट्स और म्यूजिक सिस्टम भी फिट था। फूलों से सजी इस गाड़ी ने दूल्हे की एंट्री को किसी सुपरस्टार से कम नहीं बनाया। लोग इसे 'वैगनएयर' बुला रहे हैं, और ये नाम भी फिट बैठता है!

सोशल मीडिया पर हंगामा

ये वीडियो बिजनौर का बताया जा रहा है, और इसे @rareindianclips नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। लाखों लोग इसे देख चुके हैं, और लाइक्स-कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई कह रहा है, "ये उड़ती है या सिर्फ स्टाइल मारती है?" तो कोई मजाक में बोल रहा है, "करोलबाग का माल लगता है!" एक यूजर ने तो लिख दिया, "पक्का बिजनौरी जुगाड़ है ये!" लोग मीम्स बना रहे हैं, और कह रहे हैं कि टेस्ला का जमाना हो या न हो, यूपी वाले वैगनआर को हेलिकॉप्टर बना ही डालेंगे।

ये भी पढ़ें:पहली बार सिर्फ महिलाओं ने की अंतरिक्ष यात्रा! बेजोस की मंगेतर के साथ हॉलीवुड की बड़ी हस्तियां रही शामिल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज