नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Virtual Cards: आखिर फिजिकल कार्ड से कैसे अलग होता है वर्चुअल डेबिट-क्रेडिट कार्ड, जानें इसके फायदे

Virtual Cards: डिजिटलीकरण के इस दौर में कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहा। इसमें बैंकिग सेवा (Virtual Cards) भी शामिल है। डिजिटलीकरण ने बैंकिग सेक्टर में होने वाली लेनदेन पहले से ज्यादा आसान और सुविधाजनक बना दिया है। पहले...
02:13 PM Mar 28, 2024 IST | Juhi Jha
featuredImage featuredImage

Virtual Cards: डिजिटलीकरण के इस दौर में कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहा। इसमें बैंकिग सेवा (Virtual Cards) भी शामिल है। डिजिटलीकरण ने बैंकिग सेक्टर में होने वाली लेनदेन पहले से ज्यादा आसान और सुविधाजनक बना दिया है। पहले एक समय था जब बैंक से जुड़े कामों को करने के लिए लोगों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन डिजिटलीकरण के बाद अब हम घर बैठे ही इंटरनेट और स्मार्टफोन के द्वारा हम बैंक से जुड़े अधिकतर काम कर लेते है। इन सुविधाओं के साथ ही डेबिट-क्रेडिट कार्ड का चलन भी तेजी से बढ़ा है। लेकिन टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी सबसे ज्यादा देखे गए। इस समस्या के समाधान के लिए फिजिकल की जगह वर्चुअल डेबिट-क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन आ गया है।

जानें क्या है वर्चुअल डेबिट-क्रेडिट कार्ड:-

अभी तक हमने सबसे ज्यादा फिजिकल डेबिट-क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है। लेकिन अब कई बैंकों द्वारा वर्चुअल डेबिट-क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्चुअल डेबिट-क्रेडिट कार्ड फिजिकल कार्ड का ही डिजिटल वर्जन है। बैंक द्वारा इन कार्ड को मोबाइल बैंकिंग ऐप के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इस वर्चुअल कार्ड के द्वारा आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है और साथ ही सिर्फ उन जगहों पर जहां पर फिजिकल की तरह चिप और कार्ड स्वाइप करने की सुविधा होती है। इन दोनों कार्ड का इस्तेमाल ग्रीन बैंकिंग के लिए किया जाता है और इसमें फिजिकल कार्ड की ही तरह सारी जानकारी दी जाती है। जैसे कार्ड होल्डर का नाम,डेबिट/ क्रेडिट कार्ड का नंबर,कार्ड की एक्सपायरी डेट,ट्रांजेक्शन सेटिंग, CVV number और
कार्ड का टाइप है।

जानें इससे जुड़े फायदे:-

वर्चुअल डेबिट-क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने से कई प्रकार के फायदे मिलते है:-

1. डेबिट-क्रेडिट कार्ड को सेटअप करने का प्रॉसेस करना काफी आसान है। इसके लिए आपको बैंक में जाकर फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। यह काम आप घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा भी कर सकते है।

2. वहीं अगर आपको लगे कि आपके कार्ड का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है या फिर किसी तरह की एक्टिविटी का संदेह हो तो आप इसे आसानी से बंद या ब्लॉक करवा सकते है।

3. फिजिकल कार्ड को हमेशा अपने साथ कैरी करना होता है लेकिन वर्चुअल में इसकी कोई जरूरत नहीं होती।

4. आप चाहे तो डेबिट-क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन लिमिट कर सकते है और अपने खर्चो को आसानी से मैनेज कर सकते है। इतना ही नहीं ग्राहकों को बैंक द्वारा वर्चुअल कार्ड में कई प्रकार के रिवार्ड और डिस्काउंट भी दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:- IRCTC MP Tour Package: मध्यप्रदेश घूमने के लिए IRCTC लेकर आया नया पैकेज,पर्यटन स्थलों के साथ होंगे ओंकारेश्वर व महाकाल के दर्शन

Tags :
Credit Cardhow to use virtual debit-credit cardHow virtual debit-credit card different from physical cardphysical cardphysical credit cardphysical debit cardVirtual Cardsvirtual credit card benefitsvirtual debit-credit cardvirtual debit-credit card benefits

ट्रेंडिंग खबरें