• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Viral News: बीच नदी नांव में चिंगारी ने धारण किया विकराल रूप, चली गई 148 लोगों की जान

Viral News: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। इसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया।
featured-img

Viral News: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। इसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। कांगो नदी में मंगलवार को एक लकड़ी की मोटरबोट में आग लगने से भीषण हादसा हो गया। इस घटना में अब तक 148 लोगों की मौत की हो चुकी है। जबकि, दर्जनों अब भी लापता हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नाव नदी के बीचों बीच थी और सैकड़ों यात्री सफर कर रहे थे।

500 लोग नाव पर सवार थे

रॉयटर्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब HB Kongolo नाम की नाव ने मटानकुमु पोर्ट से बोलोम्बा क्षेत्र की ओर अपनी यात्रा शुरू की थी। नाव में करीब 500 यात्री सवार थे। दुर्घटना के दौरान खाना बनाते वक्त चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने आग का रूप ले लिया और पूरी नाव को अपने आगोश में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और नाव कुछ ही मिनटों में पलट गई।

खाने बनाते वक्त हुआ हादसा

नदी सुरक्षा विभाग के अधिकारी कॉम्पिटेंट लोयोको के मुताबिक, हादसे की शुरुआत नाव पर खाना पकाते समय हुई। आग लगने के बाद मुसाफिरों के बीच अफरा-तफरी मच गई। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए नदी में कूदते नजर आए। लेकिन दुर्भाग्यवश, उनमें से कई लोगों को तैरना नहीं आता था, जिस कारण वे डूब गए। इस हादसे ने अफ्रीकी जल परिवहन की बदहाल व्यवस्था की एक झलक भी दुनिया को दिखा दी है।

Viral News

मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका

कोंगो नदी, जो अफ्रीका की दूसरी सबसे लंबी नदी मानी जाती है, वहां इस तरह की नावों से सफर आम बात है। लेकिन अक्सर इन नावों में न तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते हैं और न ही आग जैसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी। यही वजह है कि हादसे की भयावहता कई गुना बढ़ गई। नाव में मौजूद यात्रियों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे, जिससे मृतकों की संख्या और अधिक बढ़ने की आशंका है। रेस्क्यू टीम अब भी लापता लोगों की तलाश में लगी हुई है। इस भयावह हादसे ने दुनिया को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि विकास और सुरक्षा में कितना असंतुलन अभी भी मौजूद है, खासकर उन इलाकों में जहां जल परिवहन जीवन का अहम हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: Vinay Katiyar: वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम, पश्चिम बंगाल सीएम पर विनय कटियार का जुबानी हमला

यह भी पढ़ें: बिहार में फोटोशूट के चक्कर में टूटी शादी, दूल्हे ने मंडप छोड़ा, फिर पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज