खड़ी पहाड़ी पर कार चढ़ा दी भाई ने, वीडियो देख लोग बोले- ये है असली हैवी ड्राइवर!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा रखा है. इसमें एक शख्स अपनी कार को ऐसी खड़ी पहाड़ी पर चढ़ाता दिख रहा है कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. गुरुत्वाकर्षण को ठेंगा दिखाते हुए ये कार बिना रुके पहाड़ी के टॉप तक पहुंच गई. लोग हैरान हैं कि भाई, ये हुआ कैसे? कुछ सेकंड की इस क्लिप ने इंटरनेट पर बवंडर मचा दिया है और नेटिजन्स के दिमाग में सवाल घूम रहा है- आखिर ये कारनामा हुआ तो हुआ कैसे?
वायरल वीडियो का कमाल
ये धांसू वीडियो किसी घाटी में शूट किया गया है. इसमें एक ड्राइवर अपनी कार को ऐसी खड़ी चढ़ाई पर ले जाता है, जो देखकर लगता है कि भाई, ये तो फिजिक्स के नियमों को ही चैलेंज कर रहा है. गाड़ी ना सिर्फ चढ़ती है, बल्कि ड्राइवर बड़े आराम से उसे पहाड़ी के सबसे ऊपरी छोर तक पहुंचा देता है. ऐसा लगता है जैसे उसने इस स्टंट के लिए सालों मेहनत की हो. वीडियो देखकर लोग कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं और ड्राइवर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर मचा बवाल
इस हैरान करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर rising.tech नाम के पेज ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- "उस बंदे को शेयर करो, जो ऐसा करने की हिम्मत रखता हो." साथ ही चेतावनी भी दी है कि भूलकर भी ऐसा कुछ ट्राई न करें. वीडियो को कुछ ही घंटों में 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट्स की भरमार है.
एक यूजर ने लिखा, "गाड़ी में नहीं, बंदे में जान है, जो ऐसा कर दिखाए!" किसी ने कहा, "ये तो पक्का हैवी ड्राइवर है, तभी तो ऐसा कमाल कर पाया." एक और शख्स ने हैरानी जताते हुए लिखा, "कैसी कार है ये और ड्राइवर की स्किल तो लाजवाब है!"
ये भी पढ़ें:बीमार पपी को मां जैसा प्यार दे रही महिला, वीडियो देख आंसू नहीं रोक पाएंगे आप!
.