नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मणिपुर में हिंसा फिर भड़की, डीसी दफ्तर पर हमला, एसपी घायल

मणिपुर में हिंसा फिर भड़क उठी है। कांगपोकसी कस्बे में डीसी कार्यालय पर हमला होने की खबर सामने आ रही है। वहां स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है।
09:48 PM Jan 03, 2025 IST | Shiwani Singh

मुख्यमंत्री एन बीरेंन सिंह द्वारा राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं पर माफी मांगने और लोगों से सद्भावना बनाए रखने की अपील से कुछ दिन बाद ही मणिपुर में हिंसा फिर भड़क उठी है। हिंसा कांगपोकसी कस्बे में भड़की है। यह श्रेत्र कुकी और आदिवासी बहुल पहाड़ी क्षेत्र है। यहां पर डीसी कार्यालय पर हमला होने की खबर सामने आ रही है। इस हिंसक झड़प में मणिपुर पुलिस के क्षेत्रीय एसपी घायल हो गए हैं। वहां स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है।

मार्च के दौरान किया गया हमला

यह हमला प्रशासनिक मुख्यालय पर मार्च के दौरान हुआ। हिंसा और तनाव की वजह से वहां स्थिति बिगड़ गई है। कांगपोकसी मणिपुर के उन जिलों में एक है, जहां पर पहले भी हिंसा और विवाद की घटनाएं हो चुकी हैं। इस क्षेत्र में कुकी और अन्य आदिवासी समुदायों की बड़ी संख्या है।

दो दिन पहले भी हुआ था उग्रवादी हमला

बता दें, दो दिन पहले ही मणिपुर के पश्चिमी इंफाल के एक गांव में उग्रवादियों के हमले की बात सामने आई थी जहां पर संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के कदंगबंद इलाके में सुबह-सुबह हमला किया था। इन उग्रवादियों ने कंगपोकपी जिले के ऊपरी पहाड़ी ठिकानों से कई राउंड फायरिंग की और पश्चिमी इंफाल के निचले इलाके कदंगबंद इलाके में बम भी फेंके। स्थिति नियंत्रित में करने के लिए यहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।

सीएम ने हिंसा पर मांगी थी माफी

मणिपुर में मई 2023 से शुरु हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। इस पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को इस हिंसा के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगी थी। उन्होंने भविष्य में शांति और सद्भाव के लिए सभी वर्गों से अपील की थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि नए साल में अतीत को माफ कर दें और भूल जाएं। साथ ही उन्होंने राज्य के लिए आगामी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला था।

यह भी पढ़ें:

Tags :
attack on DC office in Kangpokpihind first newsmanipurManipur NewsManipur ViolenceNATIONAL NEWSSuperintendent of Police injured in Kangpokpitension in Kangpokpiviolence in Kangpokpiकांगपोकपी में डीसी ऑफिस पर हमलाकांगपोकपी में तनावकांगपोकपी में हिंसामणिपुरमणिपुर हिंसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article