• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Vinay Katiyar: वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम, पश्चिम बंगाल सीएम पर विनय कटियार का जुबानी हमला

Vinay Katiyar: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर मचे बवाल पर सियासत गर्मा गई है। बीजेपी, हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर लगातार निशाना साथ रही है।
featured-img

Vinay Katiyar: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर मचे बवाल पर सियासत गर्मा गई है। बीजेपी, हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर लगातार निशाना साथ रही है। इस बीच पार्टी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया। उन्होंन कहा कि बंगाल में हिंसा सीएम के इशारों पर हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ममता आधी हिंदू, आधी मियां (मुसलमान) हैं। ऐसे में उनका नाम बेगम ममता रख देना चाहिए।

ममता करा रहीं हिंसा

बीजेपी नेता विनय कटियार का कहना है ‘जब तक ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी रहेंगी, तब तक बंगाल में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के आधे लोग उन्हीं के अनुसार चल रहे हैं। ऐसे में सीएम को कुर्सी से हटाना जरूरी है। तभी बंगाल की रक्षा हो सकती है। कटियार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी खुद ही हिंसा करवा रही हैं और फिर सबका श्रेय भी ले रही हैं। उन्होंने कहा ‘वो मुख्यमंत्री कम, उन लोगों की नेता ज्यादा है’। नेता ने कहा कि बंगाल के लोगों को अब एक साथ खड़े होना होगा, ताकि राज्य में शांति स्थापित हो सके और लोग सुरक्षित रह सकें। उन्होंने कहा कि शांति के लिए ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है।

Vinay Katiyar

वे आधी हिंदू हैं

मीडिया से बात करते हुए कटियार ने कहा ‘ममता का प्रसार ऐसा है जैसे वो आधी हिंदू, आधी मियां हैं। उन्होंने कहा कि उनका नाम बदलकर ममता बनर्जी से ‘ममता बेगम’ रख देना चाहिए। उन्होंने ममता पर मुसलमानों का हितैषी होने का आरोप लगाया और कहा कि वो ही हिंसा करवा रही हैं। दरअसल, वक्फ कानून के अमल में आने के बाद से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बड़े स्तर पर हिंसा देखने को मिली थी। हिंसा की वजह से कई परिवार बेघर हो गए।

अपनी जान बचाने के लिए कुछ लोगों को अपना घर छोड़कर भागना भी पड़ा। हिंसा में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी भी की गई। इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई। लगातार हो रही हिंसा के चलते ममता सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। उन पर लगातार निशाना साधा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: "नेहरू से राजनीति नहीं सीखी", राहुल गांधी ने बताया, परिवार से सीखे जीवन के पाठ, जाने क्या बोले

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, हबेश चंद्र रॉय कौन थे और क्यों बने टारगेट? जानिए पूरी कहानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज