नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

TMC विधायक पर टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई को धमकाने का आरोप, वायरल हुआ वीडियो

पश्चिम बंगाल के नबाग्राम से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक कनाई चंद्र मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह ट्रेन के डिब्बे में टिकट कलेक्टर (टीटीई) को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। यह...
07:20 PM Sep 04, 2024 IST | Vibhav Shukla

पश्चिम बंगाल के नबाग्राम से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक कनाई चंद्र मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह ट्रेन के डिब्बे में टिकट कलेक्टर (टीटीई) को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना 2 सितंबर को मालदा से हावड़ा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई। विधायक अपने दो समर्थकों के साथ यात्रा कर रहे थे और आरोप है कि उनके समर्थकों के पास वैलिड टिकट नहीं था।

वीडियो हुआ वायरल

 

वीडियो में विधायक कनाई चंद्र मंडल टीटीई से बहस करते हुए और गुस्से में नजर आ रहे हैं। टीटीई ने जब विधायक के समर्थकों से टिकट की मांग की, तो उन्होंने जवाब में गाली-गलौज की और टिकट पर जुर्माना देने से साफ इंकार कर दिया। टीटीई ने बताया कि विधायक और उनके समर्थक उन्हें अगले स्टेशन पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस घटना के बाद, टीटीई ने पूर्वी रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की चिंता जताई है।

जानें पूरा मामला

ट्रेन कैप्टन अचिंत्य साहा ने पूर्वी रेलवे के अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोग सी-1 कोच में बिना कंफर्म टिकट के चढ़े थे। इनमें से एक पैसेंजर के पास मेल/एक्सप्रेस का सेकेंड क्लास का टिकट था, जबकि एक अन्य के पास कंफर्म टिकट था। जब साहा ने टिकट चेक किया, तो विधायक कनाई चंद्र मंडल ने कहा कि वह जुर्माना नहीं देंगे।

साहा ने कहा कि जब उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचित किया, तो विधायक और उनके समर्थकों ने उन्हें गालियाँ दीं और धमकी दी कि अगले स्टेशन पर उनकी पिटाई करेंगे। इसके बाद एक पैसेंजर ने जुर्माना देकर टिकट अपग्रेड कराया और दूसरा पैसेंजर कोच छोड़कर चला गया।

विधायक के समर्थक दे रहे धमकी 

साहा ने आगे बताया कि विधायक कनाई चंद्र मंडल ने उन्हें खगराघाट रोड स्टेशन पर पीटने की धमकी दी। जब वह हावड़ा से ड्यूटी खत्म करके लौटे, तो विधायक के समर्थक फिर से उन्हें धमकाने लगे और कहा कि वे उन्हें दो दिन के भीतर मार देंगे। साहा ने अधिकारियों से घटना की गंभीरता से जांच करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

बता दें यह मामला अब राजनीतिक विवाद का विषय बन गया है, और टीएमसी नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस घटना को और अधिक उकसाया है, जिससे विधायक की कार्यशैली और टीटीई की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Election: JJP-ASP ने जारी की 19 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, जानिए दुष्यंत चौटाला कहां से लड़ेंगे चुनाव?

 

Tags :
Kanai Chandra MandalTMCTrain IncidentTTWest Bengal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article