नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ओटीटी पर स्ट्रीम हुई चियान विक्रम की 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2', जानें कहां देख सकते हैं

साउथ अभिनेता चियान विक्रम की फिल्म 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि आप इसे कहां देख सकते हैं।
08:03 PM Apr 24, 2025 IST | Pooja

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चियान विक्रम की हर फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनकी लेटेस्ट तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब, यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज की गई है।

ओटीटी पर स्ट्रीम हुई 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2'

बता दें कि चियान की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर स्ट्रीम की गई है और दर्शक 24 अप्रैल से इसे देख सकते हैं। ओटीटी पर यह 5 भाषाओं तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है, जिसे दर्शक सब टाइटल के साथ देख सकते हैं।

'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' की कहानी

'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' की कहानी की बात करें, तो यह एक काली नाम के किराना दुकानदार की स्टोरी है, जो अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है। इसी बीच उसका पास्ट सामने आता है और उसे क्राइम की दुनिया में ले जाता है। हालांकि, यह सब वह अपनी फैमिली की सेफ्टी के लिए करता है। फिल्म में चियान विक्रम, एस.जे. सूर्या मुख्य भूमिकाओं में हैं। दुशारा विजयन ने इसे डायरेक्ट किया है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का दूसरा पार्ट पहले रिलीज किया गया है।

15 मिनट के सिंगल शॉट की हुई है तारीफ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में 15 मिनट का एक सिंगल शॉट दिखाया गया है, जिसे काफी तारीफ मिल रही है। इस शॉट में बम ब्लास्ट सहित कई चीजें दिखाई गई हैं। बता दें कि इतना लंबा सिंगल शॉट तमिल सिनेमा में पहले कभी नहीं दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
chiyaan vikramOTT releaseVeera Dheera Sooran: Part 2Veera Dheera Sooran: Part 2 OTT releaseओटीटी रिलीजचियान विक्रमवीरा धीरा सूरन: पार्ट 2वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 ओटीटी रिलीज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article