नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Vastu Tips: अगर आप घर के झगड़ों से हैं परेशान, इन आसान उपायों से घर में आएगी शांति

हर घर में अक्सर छोटी-मोटी बातों को लेकर कहा सुनी तो चलती रहती है। लेकिन कभी-कभी हर छोटी मोटी बात पर घर में झगड़ा होने लगता है।
08:30 AM Apr 13, 2025 IST | Jyoti Patel

Vastu Tips : हर घर में अक्सर घर में छोटी-मोटी बातों को लेकर कहा सुनी तो चलती रहती है। लेकिन कभी-कभी हर छोटी मोटी बात पर घर में झगड़ा होने लगता है। ऐसे में हमे समझ नहीं आता करें तो क्या करें। कभी-कभी हमारी कुछ गलतियों के कारण घर में नेगेटिविटी होने लगती है। जिससे घर का माहौल खराब होने लगता है। रोज लड़ाई झगड़ो के कारण हम हमारे परिवार के साथ मिलजुल कर नहीं रह पातें हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बातएंगे जिसने घर की नेगेटिविटी तो दूर होगी ही साथ ही आपके घर में परिवार के साथ मनमुटाव भी कम होगा।

नमक के पानी का लगाए पोंछा

अगर आपको लगता है की आपके घर में बिना किसी बात के लड़ाई झगड़ा बढ़ता जा रहा है,तो आपको सुबह पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक मिला लें। नमक वाले पानी का पोंछा लगाने से घर से हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को दूर हो जाती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बृहस्पतिवार और शक्रवार के दिन इस उपाय को नहीं करें। इससे आपके घर में सुख शांति बानी रहेगी।

बिस्तर में नहीं करें भोजन

अक्सर हमारी छोटो-मोटी गलतियों के कारण घर में नेगेटिव ऊर्जा का प्रवेश होता है। जैसे बिस्तर पर बैठ कर भोजन करना या बाहर से आकर जूते चप्पल घर के भीतर ले आना। यह सब चीजें घर में समस्याओं और क्लेश को आकर्षित करते हैं। इसलिए बिस्तर पर बैठकर कभी भी खाना नहीं खाये और जूते चप्पल घर के भीतर न लाएं।

घी का दीपक जलाएं

घर के मंदिर घी का दीपक जलाने से घर से नेगेटिविटी दूर होती है। दीपक की लौ आस-पास के माहौल को शुद्ध करने और नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। प्रतिदिन एक दीपक जलाना और प्रार्थना करना पूरे परिवार के लिए एक खुशहाल और सामंजस्यपूर्ण वातावरण बना सकता है। इसके अलावा जब भी आपको समय मिले उसके अनुसार घर में सत्यनारायण की कथा भी करवाते रहें।

घर में करें हनुमान जी की पूजा-अर्चना

हनुमान जी की पूजा करने से घर से नेगटिवि ऊर्जा दूर होती है। मंगलवार के दिन घर पंचमुखी दीपक जरूर जलाएं। हनुमान जी की पूजा-उपासना से परिवार को सभी प्रकार के क्लेशों से मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा हनुमान जी का मन्त्र ओम नमो भगवते हनुमते नमः का जाप करें।

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर इन पांच चीज़ों का दान लाता है सौभाग्य, आप भी जानें

Tags :
grah kalahgrah kalah ke upay in hindigrah kaleshgrah kalesh ke upay in hindigrah kalesh nivaran ke upayremedies of lal kitabगृह कलहगृहकलह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article