• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Varanasi Rape Case: वाराणसी में युवती से 7 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Varanasi Rape Case: यूपी से एक गैंगरेप की खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक युवती से 7 दिन तक 23 लोगों ने मिलकर एक युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
featured-img

Varanasi Rape Case: यूपी से एक गैंगरेप की खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक युवती से 7 दिन तक 23 लोगों ने मिलकर एक युवती से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कथिततौर पर आरोप है कि आरोपियों ने युवती को नशा देकर उसके साथ अलग-अलग जगहों पर उसके साथ गलत काम किया। जानकारी के मुताबिक, इस घटना की शुरूआत 29 मार्च 2025 को हुई थी। युवती अपनी फ्रेंड के घर से लौट रही थी। तभी उसे एक युवक मिला, जो युवती को एक कैफे में ले जाकर वहां रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया।

23 लोगों ने किया दुष्कर्म

अगले दिन 30 मार्च को एक समीर नामक युवक अपने दोस्त के साथ युवती को बाइक पर ले गया और रास्ते में गलत हरकत की। इसके बाद 31 मार्च को आयुष अपने पांच दोस्त सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ युवती को एक कैफे में ले गया। वहां नशा देकर उन सभी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। फिर अगले दिन साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया। युवती किसी तरह 4 अप्रैल को अपने घर पहुंची और पूरी घटना मां को बताई।

पुलिस ने किया 6 आरोपियों को गिरफ्तार

पीड़िता की मां की तहरीर पर लालपुर पांडेपुर थाने में 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। डीसीपी चंद्रकांत मीणा का कहना है कि इसमें से 12 आरोपियों की शिनाख्त हो गई है और 11 अज्ञात हैं। पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया और अन्य की तलाश जारी है। इस वारदात के बाद पीड़िता समेत उसका परिवार सदमे में हैं। पुलिस द्वारा उसकी कांउंसलिंग कराई जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

mehbooba mufti waqf: वक्फ कानून को लेकर उमर अब्दुल्ला पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, सरकार पर फूटा गुस्सा

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ SC में दायर हुईं याचिका, क्या रद्द हो जाएगा Bill?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज