नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल, पुराना वीडियो वायरल, छत पर करते थे ये कमाल

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में तूफानी सेंचुरी ठोकी, पुराना वीडियो वायरल! 10 साल की उम्र में छत पर बैटिंग प्रैक्टिस से शुरू हुआ सफर। सचिन ने भी की तारीफ। पढ़ें पूरी खबर!
11:27 PM Apr 29, 2025 IST | Girijansh Gopalan

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के धुरंधर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस नन्हे सितारे ने 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 101 रन ठोककर सबके होश उड़ा दिए। उनकी इस धमाकेदार पारी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लेकिन रुकिए, असली मजा तो अब आ रहा है! वैभव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महज 10 साल की उम्र में अपने घर की छत पर बैटिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में उनका जुनून और मेहनत देखते ही बनती है, जिसने आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।

10 साल की उम्र में छत पर बैटिंग का जुनून

वायरल वीडियो में वैभव अपनी छत पर प्लास्टिक की चीजों पर गेंद रखकर उन्हें बल्ले से ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव... बस नाम लीजिए, और वैभव उसकी प्रैक्टिस करते दिख जाएंगे। वीडियो में दावा है कि उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 10 साल थी। और अब, 14 की उम्र में वो ना सिर्फ IPL खेल रहे हैं, बल्कि सबसे कम उम्र में IPL सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। वीडियो में वैभव की मेहनत और लगन साफ झलकती है, जो आज उन्हें क्रिकेट की दुनिया में चमकता सितारा बना रही है।

सचिन ने भी ठोकी तारीफ की मोहर

वैभव की इस तूफानी पारी और पुराने वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी वैभव की जमकर तारीफ की। सचिन ने X पर वैभव की सेंचुरी का वीडियो शेयर करते हुए उनकी हौसला-अफजाई की, जिसके जवाब में वैभव ने शुक्रिया अदा किया। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वैभव इसी तरह मेहनत करते रहे, तो वो जल्द ही भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकते हैं।

 

राजस्थान की जीत में वैभव का कमाल

वैभव की इस सेंचुरी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से धूल चटाई और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार से खुद को बचा लिया। वैभव की पारी ने ना सिर्फ टीम को जिताया, बल्कि फैंस के दिलों में भी उनकी जगह पक्की कर दी। सोशल मीडिया पर उनका ये पुराना वीडियो और सेंचुरी वाला परफॉर्मेंस दोनों छाए हुए हैं।

फैंस बोले- ये तो सुपरस्टार है!

वैभव का वायरल वीडियो @vlp1994 नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “इसने तो बस छक्कों की बरसात कर दी!” दूसरा बोला, “लगता है, ये आगे जाकर क्रिकेट का सुपरस्टार बनेगा।” एक और यूजर ने कहा, “इतनी छोटी उम्र में इतना टैलेंट देखकर गर्व होता है।” कुल मिलाकर, वैभव का जादू हर तरफ छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें:Javed Akhtar: भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट बैन करना सही या गलत? बोले जावेद अख्तर

 

Tags :
Cricket newsIndian CricketIpl 2025Rajasthan RoyalsSachin Tendulkarsocial media viralvaibhav suryavanshiviral videoYoungest IPL Centuryआईपीएल 2025क्रिकेट समाचारभारतीय क्रिकेटराजस्थान रॉयल्सवायरल वीडियोवैभव सूर्यवंशीसचिन तेंदुलकरसबसे कम उम्र का आईपीएल शतकसोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article