• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वडोदरा में भीषण एक्सीडेंट! महिला की मौत, आरोपी चिल्लाया – "एक और राउंड!" देखिए वीडियो!

वडोदरा के मुक्तानंद क्रॉस रोड पर तेज रफ्तार कार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, चार घायल हुए। आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, शराब पीने से इनकार।
featured-img

गुजरात के वडोदरा में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर जोर-जोर से चिल्ला रहा है।

यह घटना करेलीबाग इलाके के मुक्तानंद क्रॉस रोड के पास हुई, जहां तेज रफ्तार कार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

पुलिस ने इस मामले में 23 साल के रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अब सवाल यह है कि रक्षित चौरसिया आखिर कौन है?

कौन है रक्षित चौरसिया?

वडोदरा में हुए एक सड़क हादसे में हेमाली पटेल नाम की महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस एक्सीडेंट के वक्त कार चला रहा युवक रक्षित मूल रूप से वाराणसी, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वडोदरा में एक पीजी में रहता है। वह महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय रक्षित ने शराब पी रखी थी और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी था। घटना के वक्त हेमाली पटेल अपनी स्कूटी चला रही थीं, तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद रक्षित ने पुलिस को बताया कि टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए, जिससे वह घबरा गया। उसने यह भी दावा किया कि एक्सीडेंट के समय उसने शराब नहीं पी थी।

डुआन टेक्नोलॉजी के नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी

एक्सीडेंट में शामिल गाड़ी डुआन टेक्नोलॉजी के नाम पर रजिस्टर्ड थी। यह कंपनी प्रांशु चौहान के पिता की है। हादसे के समय प्रांशु पीछे की सीट पर बैठा था। पुलिस ने उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

रक्षित चौरसिया ने नशे में होने से इनकार किया है, लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि वह शराब के नशे में था। पुलिस के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब उसे कार से बाहर निकाला गया, तो वह जोर-जोर से "एक और राउंड, एक और राउंड!" चिल्ला रहा था।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज