नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UPSC की कोचिंग देने वाले अवध ओझा ने की राजनीति में एंट्री, थामा आम आदमी पार्टी का दामन

यूपीएससी की कोचिंग देने वाले टीचर और सोशल मीडिया पर अपनी मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर पहचान बनाने वाले अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी के जरिेए राजनीति में एंट्री की है।
01:29 PM Dec 02, 2024 IST | Girijansh Gopalan
अवध ओझा

अवध ओझा अब सियासत में एंट्री ले चुके हैं। बता दें कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षक और बच्चों अपने वीडियो के जरिए मोटिवेट करने वाले अवध ओझा ने राजनीति में एंट्री कर ली है। आज यानी सोमवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में उन्होंने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

आम आदमी पार्टी के साथ अवध ओझा

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान पॉलिटिक्स में अपने फ्यूचर प्लान पर भी बात की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इलेक्शन लड़ने के सवाल पर ओझा ने कहा कि पार्टी जो आदेश करेगी वह करेंगे। इसी से संबंधित एक सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी थोड़ा सस्पेंस रहने दीजिए, कुछ होगा तो सबसे पहले आपको (पत्रकारों) को ही बताएंगे।

चुनाव लड़ेंगे अवध ओझा?

आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर अवध ओझा ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। आज अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत में मैं आप सभी से यह साझा करना चाहता हूं कि अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं निश्चित रूप से शिक्षा को चुनूंगा। राजनीति में आकर शिक्षा का विकास ही मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।

मनीष सिसोदिया ने दी बधाई

अवध ओझा के आप में शामिल होने पर मनीष सिसोदिया ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और जाने-माने शिक्षक अवध ओझा का आम आदमी पार्टी में तहे दिल से स्वागत है। उन्होंने कहा कि आपकी विद्वता और मार्गदर्शन से पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो आम आदमी पार्टी में समय-समय पर बड़े-बड़े लोग शामिल होते रहे हैं, लेकिन अवध ओझा का पार्टी में आना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खुशी और गर्व का दिन है।

शिक्षा के मिशन को कई गुना गति देंगे ओझा

मनीष शिशोदिया ने कहा कि अवध ओझा का आम आदमी पार्टी की टीम में शामिल होना हमारे शिक्षा के मिशन को कई गुना गति, ताकत और गहराई प्रदान करेगा। अब तक अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक काम किए हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि ओझा जी के पार्टी का हिस्सा बनने के बाद इस काम में और भी अधिक रफ़्तार और गहराई आएगी।

 

Tags :
2025Aam aadmi partyArvind KejriwalAwadh OjhaAwadh Ojha came into politicsAwadh Ojha created identitybjpCoachingCoaching CentreDelhi Assembly ElectionsDelhi Politicsmanish sisodiaPoliticsRegarding Awadh Ojhaअरविंद केजरीवालअवध ओझाअवध ओझा को लेकरअवध ओझा ने बनाई पहचानअवध ओझा राजनीति में आएआम आदमी पार्टीकोचिंगकोचिंग सेंटरदिल्ली की राजनीतिदिल्ली विधानसभा चुनावबीजेपीमनीष सिशोदियाराजनीति

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article