नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UP News: दामाद के साथ भागने वाली सास ने पति को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे!

UP News: अलीगढ़ से दामाद के साथ फरार होने वाली सास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद सास का पहला वीडियो सामने आया।
08:41 PM Apr 16, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

UP News: अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दामाद के साथ फरार होने वाली सास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद सास का पहला वीडियो सामने आया। इस वीडियो में वो भागने के पीछे की पूरी कहानी बता रही है। वीडियो में सास सपना देवी का कहना है कि उसका पति जितेंद्र शराबी है। वो पूरे दिन नशे में रहता है। कोई काम-धाम तो करता नहीं और ना ही पैसा देता है। साथ ही उसने कहा कि अब वो अपने दामाद को ही पति मान चुकी है और उसी के साथ आगे की जिंदगी गुजर-बसर करना चाहती है।

क्या बोलीं सपना देवी?

जब सपना देवी से मीडिया वालों ने सवाल किए तो उन्होंने अपने पति के बारे में बात करते बताया, “उन्होंने (पति) मुझ पर गंदा आरोप लगाया। उन्होंने एक बार भी नहीं सोचा कि दामाद के साथ ऐसी गंदी हरकत क्यों करेगी? बोलता है कि तू उसी के साथ भग जा… इस पर मैंने कहा कि मैं बात नहीं करूंगी। अब जो मेरे जिंदगी में आया है वही मेरा पति है।” सास (UP News) सपना ने बताया कि वह बिहार गई थी और दामाद के साथ ही रहना चाहती है। गहने लेकर भागने पर सपना ने जवाब दिया कि वह सिर्फ मंगलसूत्र पहनकर गई थी। उस पर झूठे आरोप लगाया जा रहा है।

सास के साथ रहना चाहता है दामाद

मेरा पति सुबह से शाम तक शराब पीता है। कुछ कमाता नहीं और मुझसे ही पैसे मांगता है। अभी तक एक मकान बनाकर तक नहीं दिया। क्या कर सकता है वो? वहीं, दामाद ने कहा कि अब वह सास के साथ ही रहेगा। फिलहाल, इस समय दोनों अलीगढ़ के मडराक थाने में हैं। पुलिस दोनों से बारी-बारी से पूछताछ में लगी है। दोनों के घरवाले भी थाने पहुंच गए लेकिन अभी तक किसी को भी मिलने नहीं दिया गया। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों थाने में हैं।

वहीं, दोनों की एक ही जिद है कि वह अब साथ में ही रहेंगे। राहुल ने तो यहां तक बताया कि पुलिस ने रूद्रपुर में उसकी लोकेशन ट्रैस कर ली थी। इसी वजह से उसे बिहार भागकर जाना पड़ा। बिहार के मुजफ्फरपुर में वह होटल में काम तलाश रहा था, ताकि आगे का गुजारा हो सके। राहुल ने कहा कि पांच लाख का सोना और साढ़े तीन लाख रुपए नकद ले जाने की बात सरासर झूठ है।

शादी से 9 दिन पहले घर से भाग गए सास-दामाद

दरअसल, शादी से 9 दिन पहले दामाद राहुल अपनी होने वाली सास सपना देवी को लेकर फरार हो गया था। आरोप लगा था कि सास सपना देवी अपने साथ बेटी की शादी के लिए रखे साढ़े तीन लाख रुपए कैश और पांच लाख रुपए के जेवर भी ले गई। इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में हड़कंप मच गया। मां की इस करतूत से बेटी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बेटी ने तो यहां तक कह दिया था कि अब उसका अपनी मां के साथ कोई रिश्ता नहीं है। बस एक ही गुजारिश है कि गहने और पैसे वह वापस कर दें। आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! पिता बने जहीर खान, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म

ये भी पढ़ें: साजिश रच रहे अमित शाह’, ममता बनर्जी ने मोदी को दी चेतावनी, बोलीं....हो रहा कुछ बड़ा!

Tags :
aligarh anokhi shadibeti ke pati se affairdamad ke sath suhagratdamad se saas pregnantdulha saas ke sath farargroom absconded with his would be mother-in-lawGroom ran away with brides motherLocation found saas damaadrahul aligarhrahul arrested by aligarh policerahul kumar aligarhrahul sapna aligarhsaas damad ka affairson-in-laws affair with brides motherUP Newsup news in hindiअलीगढ़ के सास-दामाद गिरफ्तारअलीगढ़ सास-दामाद केस अपडेटअलीगढ़ से भागे सास-दामाद पकड़े गएदामाद से सास प्रेग्नेंटनेपाल बॉर्डर से सास-दामाद गिरफ्तारबिहार से सास-दामाद गिरफ्तारससुर दामाद अलीगढ़सास दामाद अफेयरसास ने दामाद को फंसायासास सपना और दामाद राहुल गिरफ्तारसास-दामाद का प्यारहोने वाली सास के साथ दूल्हा फरार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article