UP News: सास को लेकर घर पहुंचा दामाद राहुल, पिता बोले- इज्जत नीलाम करके यहां क्यों आए?
UP News: अलीगढ़। सास सपनी देवी और दामाद राहुल को पुलिस ने छोड़ दिया है। इसके बाद राहुल अपनी सास को लेकर अपने घर पहुंच गया। हालांकि, गांव वालों ने राहुल और उसकी होने वाली सास को उल्टे पांव खदेड़ दिया। राहुल के पिता ने तो यहां तक धमकी दे दी कि वह दोबारा इस गांव में कदम भी ना रखे। पिता ही नहीं बल्कि पूरे गांव का राहुल को गुस्से का सामना करना पड़ा।
अलीगढ़ में सास को लेकर घर पहुंचा राहुल
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होने वाली सास सपना देवी के साथ फरार दामाद राहुल की परेशानी खत्म होने के नाम नहीं ले रही है। शनिवार को राहुल अपनी होने वाली सास को लेकर अपने घर पहुंचा। लेकिन, वहां राहुल के पिता और गांव वाले पहले से ही तैयार खड़े थे। इन लोगों ने राहुल और अपना देवी को गाड़ी से गांव की मिट्टी पर उतरने भी नहीं दिया। कहा कि दोनों ने ना केवल कुल खानदान, बल्कि पूरे गांव की इज्जत को नीलाम कर दिया है।
अब इस घर से कोई संबंध नहीं
राहुल के पिता ओमवीर ने साफ कह दिया कि उससे उनका कोई संबंध नहीं है और वह राहुल की शक्ल तक नहीं देखना चाहते। ओमवीर ने बेटे राहुल को धमकाते हुए कहा कि दोबारा इस गांव में घुस मत जाना। उधर, थाने में और परामर्श केंद्र में राहुल और सपना देवी को समझाने की खूब कोशिश हुई। यहां तक कि सपना देवी के छोटे बेटे ने सीने से लगकर घर लौट चलने के लिए मां को मनाया। इसके बावजूद भी मां का बेटे के लिए मन नहीं पसीजा और उसने साफ कह दिया कि अब रहेगी तो राहुल के साथ ही। दूसरी ओर, राहुल ने भी अब सपना देवी के साथ ही रहने का फैसला किया। उसने कहा कि उसने सपना देवी के साथ कोर्ट में शादी कर ली है।
यह भी पढ़ें: Congress: दो महीने में 76 हमले, 23 हिंदुओं की मौत...! PM मोदी पर क्यों बरसे मल्लिकार्जुन खड्गे?
यह भी पढ़ें: Delhi: हमें लगा भूकम्प आया है, फिर....! मुस्तफाबाद में 11 लोगों की मौत वाले हादसे की आंखों देखी