नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UP News: पति ने पत्नी और प्रेमी की जबरन कराई शादी, इस बहाने पत्नी को ले आया वापिस, जाने पूरा मामला

UP News: यूपी के संत कबीरनगर में एक शादी काफी चर्चा का विषय बनी रही। यहां एक पति ने पहले तो अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग करा दी।
07:16 PM Apr 01, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

UP News: यूपी के संत कबीरनगर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शादी काफी चर्चा का विषय बनी रही। यहां एक पति ने पहले तो अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग करा दी। क्योंकि, पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। वह बच्चों को पति के पास ही छोड़कर चली गई थी। लेकिन, चार दिन बाद ही पति का मन पलटा और वह अपनी पूर्व पत्नी को लेने उसके लवर के घर पहुंच गया। आइए जानते हैं पूरा मामला।

पति ने करवाई पत्नी की शादी

मामला संत कबीरनगर के धनघटा थाना के एक गांव का है। यहां रहने वाली राधिका नाम की महिला अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। राधिका का पति बबलू मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्य में गया हुआ था। इस दौरान राधिका गांव के ही विकास नाम के युवक से प्रेम करने लगी और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। इसकी भनक राधिका के पति बबलू को लग गई। बबलू ने बिना कुछ झगड़ा-फसाद किए पत्नी को विकास के साथ विवाह का निर्णय लिया। लोगों से सलाह-मशविरा के बाद बबलू ने गांव में राधिका और विकास की शादी का ऐलान कर दिया। दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी करवा दी गई। बबलू इस शादी का गवाह बना और कोर्ट में गवाही दी। इसके बाद बबलू ने दोनों दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाई। राधिका का रोते हुए विवाह का वीडियो भी वायरल हुआ था।

चार दिन बाद सताने लगी याद

विवाह के चार दिन भी हुए कि बबलू को उसकी पूर्व पत्नी की याद सताने लगी। फिर कहानी में एक नया ट्विस्ट आया। बबलू अपनी पूर्व पत्नी को लेने प्रेमी विकास के घर जा पहुंचा। उसने विकास से अपील की कि वह उसकी पत्नी को लौटा दे। आपसी बातचीत के बाद विकास ने राधिका को बबलू के साथ जाने दिया। राधिका अब अपने पुराने पति के पास लौट आई। विकास की मां ने बताया कि हमने शादी के लिए मना किया था। लेकिन, लोगों ने जबरदस्ती शादी करा दी थी। बबलू शाम को विकास के यहां पहुंचा और बोला कि वह बच्चों को नहीं पाल पा रहा है। काफी परेशानी हो रही है। उससे गलती हो गई। बबलू पत्नी राधिका को लेकर कहीं दूसरी जगह रह रहा है। मामले को लेकर ग्रामीण किसी तरह की बात करने को रेडी नहीं हैं। परिजन भी मौन हैं।

ये भी पढ़ें:Viral: प्यार में मिले धोखे से परेशान शख्स ने बकरी से रचाई शादी

Tags :
HUSBAND WIFE AND BOYFRIENDSant Kabir Nagar Husband WifeSANT KABIR NAGAR LOVE STORYSant Kabir Nagar NewsSant Kabir Nagar Pati And PatniSant Kabir Nagar PoliceSant Kabir Nagar Wife LoverSant KabirNagarUP Newsup news hindiWIFE MARRIED BOYFRIENDसंत कबीर नगर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article