नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UP Crime News: लव स्टोरी का ऐसा भयानक अंत कि पुलिस को देना पड़ा कंधा, पढ़ें पूरी न्यूज

UP Crime News: यूपी। आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने शादी के पांच साल बाद फांसी लगाकर जीवनलीला को समाप्त कर लिया।
03:34 PM Mar 29, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

UP Crime News: यूपी। आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने शादी के पांच साल बाद फांसी लगाकर जीवनलीला को समाप्त कर लिया। लव स्टोरी का इतना खौफनाक अंत देखकर हर कोई हैरान है। जब लड़की पक्ष ने मर्डर का आरोप लगाया तो ससुराल वाले भाग खड़े हुए। मायके में महिला का शव लाकर हंगामा किया जाने लगा। अछनेरा में मामला दर्ज हुआ। उधर, जगदीशपुरा पुलिस ने शव को कंधा दिया और श्मशान घाट तक पहुंचाया। फिर बेटे की तलाश कर उससे मुखाग्नि दिलवाई गई।

फंदे पर लटका मिला शव

बोदला, नई आबादी निवासी चंद्रपाल की बहन संजू ने पांच साल पहले अछनेरा की बड़ी बस्ती निवासी जितेंद्र से लव मैरिज की थी। जितेंद्र मजदूरी करता है और उसके दो बच्चे हैं। चंद्रपाल ने बताया कि 26 मार्च को संजू का शव ससुराल में फंदे पर लटका मिला। मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। 27 को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। शव को अछनेरा ले जाया गया।

इसके बाद मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। जब मायके वालों ने जमकर बवाल काटा तो ससुराल वाले घर छोड़कर लापता हो गए। पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। लेकिन, अछनेरा में केस दर्ज नहीं किया गया। इस पर देर रात परिजन शव बोदला मायके में ले आए।

मामला हुआ दर्ज

शुक्रवार सुबह तक जब शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया तो सूचना पुलिस को लग गई। उन्होंने पुलिस से कहा कि केस दर्ज होने और बेटे के हाथों से ही मुखाग्नि देने पर ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे। थाना अछनेरा में मामला दर्ज कर पति जितेंद्र, ससुर, देवर और ननद को आरोपी बनाया गया। बेटे को पुलिस खोजकर ले आई। परिजन अंतिम संस्कार का सामान लेने गए तो उन्हें मृतका के आधार कार्ड के बिना सामान नहीं दिया गया।

तब पुलिस अंतिम संस्कार का सामान लेकर आई। जगदीशपुरा थाना प्रभारी आनंद वीर और दारोगा संदीप राठी ने अर्थी तैयार कराई। पुलिसकर्मियों ने कंधा देकर शव को श्मशान घाट पहुंचाया। मृतिका के बेटे के हाथों से मुखाग्नि दिलाकर अंतिम संस्कार कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फंदा लगाने से बताई गई। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: जेल में साहिल और मुस्कान की दूसरी डिमांड भी पूरी, रेखा जैन लड़ेंगी उनका केस

यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: आरोपी साहिल ने जेल जाते ही करा लिया लुक चेंज, चोटी और बाल कटवाकर क्यों रखा यह लुक?

Tags :
Achhnera Police StationAgra Hindi SamacharAgra NewsAgra News in hindiagra policecrime newsDeathdeath of married womangirl dies by hangingJagdishpura Police Stationlast ritesLatest Agra News in HindiLoveLOVE MARRIAGELove storyMarriagePolicepolice shouldered the bodyResult of love marriageToday Newstop newsUP Crime newsUP NewsViral Postआगरा पुलिसक्राइम न्यूजपुलिसप्यारप्रेम विवाहप्रेम विवाह का हश्रमौतविवाहिता की मौतशादी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article