नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अखिलेश के लिए योगी आदित्यनाथ बोले, ‘कसाइयों को जहन्‍नुम भेजा तो इन्हें तकलीफ हुई’

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि सपा के लोग गायों को लावारिस छोड़ने और गो-तस्करों से मिलकर काम करने में विश्वास रखते हैं, लेकिन वह गोसेवा की वास्तविकता को कभी नहीं समझ सकते।
09:34 AM Apr 02, 2025 IST | Sunil Sharma

UP CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया। वह बरेली में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे थे, जहां उन्होंने सपा की नीतियों पर कड़ा बयान दिया। योगी ने कहा कि जो लोग गोकशी को बढ़ावा देते हैं और कसाइयों से संबंध रखते हैं, वे गायों की सेवा और उनके महत्व को समझ नहीं सकते। यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि गोमाता की सेवा करना उनका काम नहीं है। जब हमने कसाइयों के खिलाफ कार्रवाई की, तो उन्हें तकलीफ हुई।

सपा पर लगाया बड़ा आरोप

योगी ने आगे कहा कि सपा के लोग गायों को लावारिस छोड़ने और गो-तस्करों से मिलकर काम करने में विश्वास रखते हैं, लेकिन वह गोसेवा की वास्तविकता को कभी नहीं समझ सकते। वह हमेशा गौ-सेवा को एक व्यापार की तरह देखते हैं, जबकि भाजपा सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और गौ-पालन को प्रोत्साहित किया।

बरेली में 8 साल में एक भी दंगा नहीं

मुख्यमंत्री ने बरेली में पिछले आठ वर्षों में हुए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 से पहले यहां 5-10 दंगे हुआ करते थे, लेकिन अब यह शहर शांतिपूर्ण बन चुका है। अब दंगाई छिपकर रहते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि दंगा करने पर संपत्ति जब्त हो जाएगी और गरीबों के बीच बांटी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान ही एक नई योजना की घोषणा भी की, जिसके तहत निराश्रित गोवंश को पालने वालों को 1500 रुपये प्रति पशु दिए जाएंगे।

कहा, बरेली अब स्मार्ट सिटी बन रहा है

सीएम योगी ने बरेली की पहचान में बदलाव पर भी चर्चा की। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले की सरकारों ने बरेली की पहचान से खिलवाड़ किया, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे 'नाथ नगरी' की पहचान दी। योगी ने नाथ गलियारे के निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि इसने बरेली के प्राचीन गौरव को फिर से जीवित किया है। "अब बरेली स्मार्ट सिटी बन रहा है, यह अब 'गंदी सिटी' नहीं बल्कि 'स्मार्ट सिटी' बन चुका है," उन्होंने कहा।

नमामि गंगे परियोजना का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गंगा की सफाई के लिए चलाए गए 'नमामि गंगे योजना' का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि इस योजना ने गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाया, जिसके चलते भव्य कुंभ का आयोजन संभव हो पाया। इससे उत्तर प्रदेश की वैश्विक पहचान भी बनी है, जो राज्य की स्थिति को और मजबूत करता है।

बरेली में किया 933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने बरेली में 933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना के तहत 2,554 अत्याधुनिक एंबुलेंस की सेवा शुरू की गई, जो प्रदेश की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगी। इसके अलावा, 'स्कूल चलो अभियान' और 'विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान' की शुरुआत भी की गई। योगी ने बताया कि भाजपा सरकार लगातार प्रदेश के बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Tags :
Akhilesh YadavBareilly newsBareily Newscow smugglersUP CM Yogi AdityanathUP NewsYogi Adityanathअखिलेश यादवगौ तस्‍करबरेली न्यूज़यूपी न्यूजयोगी आदित्यनाथ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article